Trending News

March 12, 2025 9:21 PM

सलकनपुर धाम की दुकानों में लगी भीषण आग, 12 दुकानें जलकर राख

salakanpur-dham-fire-12-shops-burnt-sehore-mp-news

सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रहटी के पास स्थित सलकनपुर विजयासन देवी धाम के पास सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 12 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना सुबह 8:30 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि दुकानों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

आग लगने का कारण

प्रारंभिक जांच में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट और दुकानों के बाहर पड़ा कचरा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कचरे में किसी तरह की चिंगारी से आग लगी और धीरे-धीरे उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि दुकानदारों को अपना सामान बचाने का मौका तक नहीं मिला।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम, थाना प्रभारी और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। दमकल की गाड़ियों और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया।

एसपी ने दी जानकारी

सीहोर एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि थाना रेहटी क्षेत्र में स्थित सलकनपुर मंदिर के ऊपर मार्ग पर बनी दुकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई गई।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। अभी तक नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा स्थिति का

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram