मुरादाबाद के सबीह खान बने Apple के नए COO, टिम कुक ने जताया भरोसा
क्यूपर्टिनो/नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल Apple Inc. ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे इस महीने के अंत तक जेफ विलियम्स की जगह यह पद संभालेंगे। विलियम्स वर्ष 2015 से इस भूमिका में थे और 27 वर्षों से Apple का हिस्सा हैं।
सबीह खान अब Google के CEO सुंदर पिचाई और Microsoft के CEO सत्या नडेला जैसे वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली भारतीय मूल के टेक लीडर्स की सूची में शामिल हो गए हैं।
मुरादाबाद से टेक्नोलॉजी की दुनिया तक का सफर
1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान का जीवन सफर बेहद प्रेरणादायक है। जब वे पांचवीं कक्षा में थे, तब उनका परिवार सिंगापुर चला गया। वहीं से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए, जहां उन्होंने:
टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की,
फिर रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की।
Apple में तीन दशक से अधिक का योगदान
सबीह खान ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में GE Plastics में एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने Apple की प्रोक्योरमेंट टीम में एंट्री ली। पिछले 30 सालों में उन्होंने कंपनी के भीतर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं और अब वे Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन को मैनेज करते हैं।
उनकी भूमिका में शामिल हैं:
प्रोडक्ट क्वालिटी और मैन्युफैक्चरिंग की निगरानी,
ग्लोबल लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी,
प्रोक्योरमेंट एवं प्लानिंग,
और सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम्स का नेतृत्व।
पर्यावरणीय योगदान भी उल्लेखनीय
सबीह की लीडरशिप में Apple ने अपनी कार्बन फुटप्रिंट में 60% से अधिक की कमी की है। यानी प्रोडक्शन और ऑपरेशंस से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को काफी हद तक कम किया गया है। यह उपलब्धि उन्हें केवल एक ऑपरेशंस लीडर ही नहीं, बल्कि एक सस्टेनेबिलिटी लीडर भी बनाती है।
Apple के CEO टिम कुक ने जताया भरोसा
Apple के CEO टिम कुक ने सबीह खान की सराहना करते हुए कहा,
“सबीह एक शानदार स्ट्रैटजिस्ट हैं। उन्होंने Apple की सप्लाई चेन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे न केवल बुद्धिमान नेता हैं, बल्कि गहराई से मूल्यों को समझने वाले व्यक्ति भी हैं। मुझे भरोसा है कि वे COO के रूप में भी उत्कृष्ट साबित होंगे।”
जेफ विलियम्स का क्या होगा?
जेफ विलियम्स, जिन्होंने Apple में COO के तौर पर 2015 से अब तक कंपनी की डिजाइन और हेल्थ इनिशिएटिव्स को नेतृत्व दिया है, अब आगामी ट्रांजिशन को स्मूद बनाने के लिए कुछ समय तक सलाहकार भूमिका में रहेंगे। उन्होंने कहा:
“मैंने सबीह के साथ 27 साल तक काम किया है और मुझे यकीन है कि वे दुनिया के सबसे कुशल ऑपरेशंस एग्जीक्यूटिव हैं।”
एक और भारतीय मूल के लीडर की ग्लोबल पहचान
सबीह खान की नियुक्ति एक और उदाहरण है कि कैसे भारतीय प्रतिभा विश्व स्तर पर टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दिशा तय कर रही है। Google, Microsoft, Adobe, IBM और अब Apple – इन सभी वैश्विक टेक दिग्गजों के नेतृत्व में भारतीय मूल के लीडर्स की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!