चमोली।
उत्तराखंड के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 18 मई की प्रातः 6 बजे विधिपूर्वक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इस शुभ अवसर से पूर्व बुधवार को गोपीनाथ मंदिर (गोपेश्वर) से भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली यात्रा की शुरुआत हो गई है।
गोपीनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की डोली को भक्तों के दर्शन हेतु बाहर निकाला गया। दो दिनों तक यह डोली गोपीनाथ मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी जाएगी, जहां भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान रुद्रनाथ के दर्शन और पूजन कर रहे हैं।
🚩 16 मई को रवानगी, 17 को मंदिर पहुंचेगी डोली
16 मई को रुद्रनाथ की डोली अपने पारंपरिक यात्रा मार्ग से रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी, और 17 मई को मंदिर में पहुंचेगी। इस पूरी यात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों, तीर्थ पुरोहितों और भक्तों की टोली भजन-कीर्तन करते हुए डोली के साथ चलेगी।
इस साल कपाट खुलने की तिथि की घोषणा पूर्व में पंचांग और ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार की गई थी, और इसके अनुसार 18 मई की सुबह 6:00 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

🕉️ रुद्रनाथ मंदिर का धार्मिक महत्व
रुद्रनाथ मंदिर भगवान शिव के पंचकेदारों में से चतुर्थ केदार है। यहां भगवान शिव का मुख रूप में पूजन होता है। यह मंदिर समुद्रतल से लगभग 3,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां तक पहुंचने के लिए कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ती है। यहां का वातावरण अत्यंत पवित्र, शांत और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण माना जाता है।

🙏 भक्तों में उत्साह
कपाट खुलने की तिथि नजदीक आते ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण है। स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्रद्धालु भी इस पावन अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!