मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में अब जब भी दर्शकों की नजरें लेवल-3 स्टैंड की ओर उठेंगी, तो वहां बड़े अक्षरों में लिखा दिखेगा— “रोहित शर्मा स्टैंड”। मुंबई के इस बेटे को यह सम्मान न केवल उसकी बल्लेबाजी की प्रतिभा, बल्कि उसकी कप्तानी में भारत को दो ICC खिताब दिलाने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भी मिला है।
माता-पिता ने किया स्टैंड का उद्घाटन
शुक्रवार को हुए इस भावुक समारोह में रोहित शर्मा के माता-पिता—गुरुनाथ शर्मा और पूर्णिमा शर्मा—मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने अपने बेटे के नाम पर बने इस स्टैंड का उद्घाटन किया। इस पल में उनके चेहरे पर गर्व साफ नजर आया। रोहित ने भी मंच से कहा, “बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मेरा नाम वानखेड़े जैसे स्टेडियम के स्टैंड पर होगा। यह मेरे लिए एक सपना है, जो साकार हो गया है।”

मुख्यमंत्री और पवार भी रहे मौजूद
समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की सालाना बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ था कि लेवल-3 स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाए। इसी तरह ग्रैंड स्टैंड अब “शरद पवार स्टैंड” और लेवल-4 “अजीत वाडेकर स्टैंड” कहलाएगा।
क्रिकेट के दो महानायक—सचिन, गावस्कर की सूची में शामिल
रोहित शर्मा अब उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं जिनके नाम वानखेड़े के स्टैंड पर दर्ज हैं। इससे पहले यह सम्मान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को मिला था। रोहित के नाम पर स्टैंड होना इस बात का प्रमाण है कि वे आधुनिक क्रिकेट के दिग्गजों की कतार में खड़े हो चुके हैं।
कप्तान के तौर पर देश को दिलाए दो ICC खिताब
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, लेकिन वनडे में अब भी सक्रिय हैं। 7 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी विदाई ले ली थी, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए दी।
रोहित बोले—अब जब यहां खेलूंगा, फीलिंग अलग होगी
रोहित ने कहा, “21 तारीख को जब मैं IPL में दिल्ली के खिलाफ इसी स्टेडियम में खेलने उतरूंगा, तो यह अनुभव बिल्कुल अलग होगा। अब जब भी भारत के लिए यहां खेलूंगा, तो यह मेरे लिए और भी बड़ा गर्व होगा। मेरे परिवार, खासकर मेरी पत्नी, माता-पिता, भाई और उनकी पत्नी की उपस्थिति इस पल को अविस्मरणीय बना देती है।”
मुंबई इंडियंस को कहा धन्यवाद
रोहित ने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का भी विशेष धन्यवाद किया, जिसके साथ उनका क्रिकेट सफर जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी टीम के साथ उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी और आज इस मुकाम तक पहुंचा है।
निष्कर्ष नहीं, प्रेरणा है यह सम्मान
यह सिर्फ एक नामकरण नहीं, बल्कि हर उस खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने लेकर मैदान पर उतरता है। रोहित शर्मा की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि अगर जज्बा हो, तो वानखेड़े का स्टैंड भी किसी के नाम हो सकता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!