October 15, 2025 11:45 PM

रिद्धिमा पंडित की दमदार एंट्री से सोनी सब का शो ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ हुआ और भी रोमांचक

  • ये लव है मुश्किल’ लगातार दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आ रहा

सोनी सब का शो ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ लगातार दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आ रहा है। शो की कहानी में अब शामिल हो रही हैं अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित, जो निभा रही हैं लता का किरदार—एक ऐसी महिला जिसके अतीत में छुपे राज़, उसके आकर्षण और रहस्य उसे दोस्त और दुश्मन के बीच की सीमा को धुंधला बना देते हैं। लता महज़ कोई साधारण किरदार नहीं है; वह खूबसूरत, आत्मविश्वासी और दिलकश शख्सियत की मालिक है । उसकी शांति से भरी गहरी नजरें और सॉफिस्टिकेटेड अंदाज़ किसी को भी आकर्षित करने में सक्षम हैं। बाहर से वह विनम्र और प्रभावशाली लगती है, लेकिन भीतर से वह बेहद चतुर और पैनी बुद्धि वाली महिला है, जो लोगों को खुली किताब की तरह पढ़ लेती है। उसे मालूम है कैसे लोगों की कमजोरियों को पहचानना है और शब्दों को अपने फायदे में मोड़ना है। उसकी सबसे बड़ी ताकत उसका इमोशनल इंटेलिजेंस है—वह सामने वाले को यह एहसास दिला सकती है कि वह नियंत्रण में है, जबकि असल में हालात का नियंत्रण उसके पास रहता है। अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा पंडित ने कहा, “लता का किरदार मुझे उसकी जटिलता के कारण बहुत आकर्षक लगा। वह खूबसूरत और ग्लैमरस है, लेकिन उसकी पहचान सिर्फ यही नहीं है। वह समझदार, रणनीतिक और धाराप्रवाह बोलने वाली है, जो परिस्थितियों को अपने हिसाब से मोड़ना जानती है। उसके स्वभाव में अनिश्चितता है—कभी वह बेबाक है, तो कभी अपनी मासूम-सी मोहकता से चौंका देती है। यही उसे ऐसा किरदार बनाता है जिसे आसानी से परिभाषित नहीं किया जा सकता। एक अभिनेत्री के तौर पर, इस तरह के रोल को निभाना बेहद रोमांचक है, जहाँ नज़ाकत और खतरे की महीन रेखा पर चलना पड़ता है। लता निश्चित रूप से युग और कैरी की ज़िंदगी में हलचल मचाने वाली है और मैं इंतज़ार कर रही हूँ कि दर्शक उसकी कहानी को कैसे स्वीकार करेंगे।”

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram