मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ, विंध्य की सांस्कृतिक-प्राकृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने की पहल

रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव शुरू: पर्यटन निवेश और सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

रीवा। पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस भव्य आयोजन का उद्घाटन कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में किया। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

publive-image

इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य विंध्य क्षेत्र की असीम पर्यटन संभावनाओं को सामने लाना और पर्यटन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करना है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि रीवा और इसके आसपास के सांस्कृतिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए।


पर्यटन, निवेश और साझेदारी को मिल रही है नई गति

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, “पर्यटन केवल दृश्य और अनुभव भर नहीं है, यह क्षेत्र आज रोजगार, आर्थिक विकास और सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त माध्यम बन चुका है।” उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश, स्थानीय रोजगार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस आयोजन के माध्यम से टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायी, निवेशक, होमस्टे मालिक, पर्यटन बोर्ड और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग व समन्वय को मजबूत करने का अवसर मिला है।

publive-image

डिजिटल पहलों और परियोजनाओं का शुभारंभ

कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश में पर्यटन को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कई डिजिटल पहलों की शुरुआत की गई, जिनमें शामिल हैं:

  • आईआरसीटीसी पोर्टल पर "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल" का शुभारंभ
  • होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का लोकार्पण
  • मेक माय ट्रिप के साथ पर्यटन क्षेत्र के लिए एमओयू
  • चित्रकूट घाट में 'स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस' परियोजना की आधारशिला का वर्चुअल शिलान्यास

इन पहलों के माध्यम से राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और पर्यटन कारोबारियों को एक नई डिजिटल पहचान मिलेगी।

publive-image

निवेशकों को किया गया सम्मानित

कॉन्क्लेव के दौरान पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले प्रमुख निवेशकों को सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी प्रतिबद्धता और योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह न केवल उनकी सराहना है, बल्कि अन्य उद्यमियों को भी इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रेरित करेगा।


भोपाल ट्रैवल मार्ट की तैयारी का हिस्सा है यह आयोजन

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा अक्टूबर में भोपाल में आयोजित होने वाले ‘मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट’ की पूर्व तैयारी के अंतर्गत रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। इसी श्रृंखला में अगस्त में ग्वालियर और सितंबर में इंदौर में भी ऐसे कॉन्क्लेव होंगे, जिससे प्रदेश भर की पर्यटन क्षमताओं को उजागर किया जा सके।

publive-image

फैमिलियाराइज़ेशन टूर: निवेशकों को कराया जाएगा पर्यटन स्थलों से रूबरू

कॉन्क्लेव के समापन पर ‘फैम टूर’ (FAM Tour) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चयनित अतिथियों और निवेशकों को रीवा एवं आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे चित्रकूट, गोविंदगढ़, केवटी जलप्रपात, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी आदि का भ्रमण कराया जाएगा। इसका उद्देश्य निवेशकों को पर्यटन स्थलों की संभावनाओं से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना है।

publive-image

रीवा और विंध्य को मिलेगा नया पर्यटन स्वरूप

विंध्य क्षेत्र, जो अब तक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता था, अब एक संभावनाशील निवेश गंतव्य के रूप में विकसित होने जा रहा है। कॉन्क्लेव के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट हो गया कि मध्यप्रदेश सरकार पर्यटन को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार मान रही है।