Trending News

April 20, 2025 9:26 AM

बेंगलुरु ने पंजाब को दिया 96 रन का टारगेट: टिम डेविड की तेज़तर्रार 50 रन की पारी, 4 गेंदबाजों को मिले 2-2 विकेट

rcb-vs-punjab-ipl-2025-96-run-target-tim-david-fifty

नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2025 – IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को मात्र 96 रन का लक्ष्य दिया। मैच में बेंगलुरु के बल्लेबाजों को पंजाब की घातक गेंदबाज़ी के सामने संघर्ष करना पड़ा, हालांकि टिम डेविड ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

🔹 मुख्य आकर्षण:

  • टिम डेविड: 50 रन (तेज़-तर्रार और मैच में अकेले लड़ते दिखे)
  • रजत पाटीदार: 23 रन का संयमित योगदान
  • पंजाब के 4 गेंदबाजों को मिले 2-2 विकेट – गेंदबाज़ी में शानदार संतुलन और आक्रमण

बेंगलुरु की पूरी टीम कम स्कोर पर ढेर हो गई, लेकिन गेंदबाजों ने उम्मीद जताई है कि वे इस छोटे लक्ष्य का भी बचाव कर सकते हैं।

🏏 मैच का रुख:

  • बेंगलुरु की शुरुआत धीमी रही, पहले कुछ ओवरों में ही विकेट गिरते गए।
  • टिम डेविड ने एक छोर से संभाले रखा और आक्रामक अंदाज़ में रन जोड़े।
  • पंजाब के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा – स्पिन और पेस का सटीक मिश्रण देखने को मिला।

🔍 अब नजरें पंजाब की बल्लेबाज़ी पर

क्या पंजाब इस आसान से दिखने वाले लक्ष्य को आराम से हासिल कर पाएगा, या बेंगलुरु के गेंदबाज़ कुछ चमत्कार कर दिखाएंगे? मैच का दूसरा भाग बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram