RCB की जीत का जश्न मातम में बदला: बेंगलुरु में भगदड़ से 11 की मौत, 33 घायल

बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद जब बुधवार को विक्ट्री परेड निकाली गई, तो जश्न का ये मौका एक भीषण हादसे में तब्दील हो गया। शहर के प्रतिष्ठित चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

RCB ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया था। ये RCB का पहला खिताब था, जिसे लेकर पूरे कर्नाटक में खुशी की लहर दौड़ गई थी। इसी खुशी को साझा करने के लिए सरकार और फ्रेंचाइज़ी ने बुधवार को सम्मान समारोह और विक्ट्री परेड का आयोजन किया था।

publive-image

जश्न में लाखों की भीड़, प्रशासन अचंभित

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में बताया कि जब टीम सम्मान के लिए पहुंची तो वहां लगभग एक लाख लोग जमा हो चुके थे। लेकिन असली संकट तब शुरू हुआ जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम की अगली झलक पाने के लिए लगभग तीन लाख लोग एकत्र हो गए।

CM ने कहा, "हमें इस स्तर की भीड़ की कोई उम्मीद नहीं थी। ना सरकार और ना ही क्रिकेट एसोसिएशन इसके लिए तैयार था।"

publive-image
publive-image

टूटा स्टेडियम का गेट, वहीं से शुरू हुआ हादसा

मुख्यमंत्री के अनुसार, स्टेडियम में प्रवेश के लिए एक छोटा गेट ही खुला रखा गया था। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, लोगों का धैर्य टूटता गया और एक बिंदु पर भीड़ ने गेट को तोड़ डाला। इसी अफरातफरी में भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।

भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। घटना के दौरान एक बच्चा भी बेहोश हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

publive-image

सरकार और PM ने जताया शोक

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने जीत की खुशी को गहरा आघात पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “RCB की जीत का उत्सव हृदयविदारक हादसे में बदल गया। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

सम्मान के साथ हुई चूक

RCB टीम का एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा और फिर स्टेडियम तक भव्य स्वागत किया गया। विधानसभा में कर्नाटक सरकार द्वारा टीम का सम्मान किया गया। लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर की भीड़ ने इस आयोजन की तैयारियों की पोल खोल दी।

भीड़ प्रबंधन की विफलता अब सवालों के घेरे में है। क्रिकेट प्रेमियों की भावना और टीम की ऐतिहासिक जीत, दोनों को इस हादसे ने भारी कर दिया।


https://swadeshjyoti.com/ipl-2025-rcb-first-title-koehli-emotional-moments/