Trending News

April 26, 2025 3:18 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

rcb-defeats-rr-by-11-runs-in-ipl-2025rcb-defeats-rr-by-11-runs-in-ipl-2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अंत में बाज़ी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम के हाथ लगी।

RCB की मजबूत शुरुआत

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए। विराट कोहली ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 58 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 42 रन जोड़े। ग्लेन मैक्सवेल की 18 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों में युजवेंद्र चहल सबसे प्रभावी साबित हुए, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 2 विकेट लेकर RCB की रनगति पर ब्रेक लगाने की कोशिश की।

राजस्थान की लड़खड़ाती शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। हालांकि संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। शिमरोन हेटमायर ने कुछ देर संघर्ष किया, पर वो भी 29 रन बनाकर चलते बने।

RCB के गेंदबाज़ों में मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। सिराज ने 3 विकेट लेकर राजस्थान की रीढ़ तोड़ी, जबकि कर्ण शर्मा ने मध्यक्रम को झकझोर दिया।

ड्रामा से भरा अंतिम ओवर

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। स्ट्राइक पर थे ध्रुव जुरेल, लेकिन हर्षल पटेल ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए केवल 7 रन ही दिए और टीम को जीत दिला दी।

पॉइंट्स टेबल पर असर

इस जीत के साथ RCB के कुल 12 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए यह हार चेतावनी का संकेत है, क्योंकि लगातार हार उनकी स्थिति को कमजोर कर रही है।

मैच का हीरो

मोहम्मद सिराज को उनकी घातक गेंदबाज़ी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट झटके और राजस्थान की कमर तोड़ दी।




Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram