हैदराबाद में लगेगा रेयर अर्थ मैग्नेट प्लांट, भारत बनेगा आत्मनिर्भर: किशन रेड्डी

हैदराबाद। केंद्र सरकार अब रणनीतिक तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को घोषणा की कि हैदराबाद में रेयर अर्थ मैग्नेट (दुर्लभ मृदा चुम्बक) उत्पादन की शुरुआत की जाएगी। इसका उद्देश्य चीन पर निर्भरता को खत्म कर देश को इस अहम क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।

publive-image

❖ चीन की आपूर्ति पर निर्भरता होगी खत्म

रेड्डी ने कहा कि अब तक भारत रेयर अर्थ स्थायी मैग्नेट के लिए 100 फीसदी चीन पर निर्भर था। लेकिन हाल ही में चीन द्वारा आपूर्ति रोक देने से वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने देश में ही स्थायी चुम्बक निर्माण की दिशा में ठोस प्रयास शुरू कर दिए हैं।


❖ हैदराबाद में बनकर तैयार है प्रोसेसिंग यूनिट

उन्होंने बताया कि खनन मंत्रालय के संस्थान द्वारा हैदराबाद में स्थायी चुंबक प्रोसेसिंग यूनिट विकसित की जा चुकी है। इस यूनिट में आवश्यक उपकरण भी स्थापित कर दिए गए हैं।
आने वाले 3-4 महीनों में इस तकनीक को निजी उद्योगों के साथ साझा कर भारत में बड़े पैमाने पर रेयर अर्थ मैग्नेट का उत्पादन शुरू किया जाएगा।

publive-image

❖ PLI योजना से मिलेगा प्रोत्साहन

रेड्डी ने यह भी जानकारी दी कि भारत सरकार ने इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं (PLI) भी शुरू की हैं। इसके तहत देश में दुर्लभ मृदा तत्वों का बेहतर दोहन और उच्च गुणवत्ता वाले मैग्नेट्स का निर्माण किया जाएगा, जो रक्षा, अंतरिक्ष, मोबाइल उपकरण, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे क्षेत्रों में बेहद जरूरी हैं।


❖ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

यह पहल "आत्मनिर्भर भारत" मिशन के तहत एक रणनीतिक और तकनीकी रूप से अहम निर्णय माना जा रहा है। इससे न केवल भारत की रक्षा और तकनीकी उद्योगों को स्थिरता मिलेगी, बल्कि वैश्विक बाजार में भी भारत की स्थिति मजबूत होगी।



https://swadeshjyoti.com/one-nation-one-election-committee-meeting-cji/