जो आनंद सिंधु सुखरासी। सीकर तें त्रैलोक सुपासी॥
अयोध्या। श्रीराम जन्मोत्सव पर अयोध्या में आज अद्भुत और अलौकिक दृश्य देखने को मिला। रामनवमी के पावन अवसर पर दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक संपन्न हुआ। यह दूसरा अवसर है जब प्राण प्रतिष्ठा के बाद सूर्य की किरणें प्रत्यक्ष रूप से रामलला के मस्तक को स्पर्श कर पाईं। यह दिव्य क्षण करीब 4 मिनट तक चला, जब सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर केंद्रित रहीं।
सूर्य तिलक के दौरान गर्भगृह की रोशनी बंद कर दी गई थी और कुछ देर के लिए रामलला के पट भी बंद किए गए थे ताकि यह क्षण और स्पष्ट हो सके। यह अनोखा तिलक अष्टधातु के विशेष पाइप सिस्टम और चार लेंस व चार मिरर की सहायता से संभव हुआ, जिससे सूर्य की किरणें सीधे गर्भगृह तक लाई गईं।
श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या गुलजार
अयोध्या नगरी आज श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रही। अब तक 5 लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं और राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर के बाहर करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर “हाउसफुल” जैसे हालात बने हुए हैं।
भव्य सजावट और व्यवस्थाएं
गर्मी को देखते हुए राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और राम जन्मभूमि पथ पर रेड कारपेट बिछाया गया है। श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए जगह-जगह शेड, पेयजल की व्यवस्था और सरयू जल का छिड़काव ड्रोन से किया गया।
रामलला का पंचामृत स्नान और राजसी शृंगार
सुबह 9:30 बजे रामलला को पंचामृत से स्नान कराकर उनका विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर उन्होंने धारण किए:
- रत्नजड़ित मुकुट
- हीरे और माणिक से सजा टीका
- स्वर्ण कुंडल, माणिक-मोती की कंठी, हीरे जड़े कंगन
- स्वर्ण करधनी, राजसी हार, लाल पीतांबर वस्त्र, लाल अंगवस्त्रम्
- पैरों में चांदी की पायजेब
- सोने के धनुष-बाण, जो उनके योद्धा स्वरूप का प्रतीक हैं।




सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर की निगरानी के लिए AI आधारित सिस्टम और 1000 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है।
आज शाम दीपोत्सव की भी तैयारी
प्रथम बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी पर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम सरयू घाट पर 2 लाख दीपक जलाए जाएंगे, जो इस पर्व की भव्यता में चार चाँद लगाएंगे।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!