राज्यसभा का 268वां सत्र 21 जुलाई से शुरू, 21 अगस्त तक चलेगा
नई दिल्ली। राज्यसभा का 268वां सत्र आगामी 21 जुलाई 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। संसद की ओर से जारी आधिकारिक संसदीय बुलेटिन के अनुसार, इस सत्र के दौरान कुल 21 बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह सत्र कई अहम मुद्दों पर चर्चा का मंच बनेगा और ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का पहला सत्र होगा।
राष्ट्रपति द्वारा सोमवार, 21 जुलाई को नई दिल्ली में राज्यसभा की बैठक बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, “कार्य की अनिवार्यता के अधीन, यह सत्र गुरुवार, 21 अगस्त को समाप्त किया जाएगा।” यानी कार्यवाही की प्रकृति और आवश्यकतानुसार सत्र की अवधि में फेरबदल भी संभव है।
स्वतंत्रता दिवस के कारण दो दिन अवकाश
13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते संसद की कोई बैठक नहीं होगी। ऐसे में इस अवधि में सांसद अपने क्षेत्रों में समारोहों में भाग लेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला सत्र
यह सत्र इस मायने में भी खास है कि यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित हो रहा है। यह सैन्य अभियान भारत ने 7 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया था। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत सरकार की ओर से की गई कार्रवाई और सुरक्षा स्थिति इस सत्र के दौरान एक प्रमुख मुद्दा रहने की संभावना है।
बजट सत्र हो चुका है संपन्न
गौरतलब है कि वर्ष 2025 का बजट सत्र जनवरी में ही संपन्न हो चुका है। अब यह मानसून सत्र देश की आंतरिक सुरक्षा, आर्थिक स्थिति, और संभावित नए विधेयकों पर चर्चा के लिए अहम मंच बनेगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!