बिहार को विकसित राज्य बनाना हमारी प्रतिबद्धता है : राजनाथ सिंह
सहरसा, 4 नवंबर (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाना उनका सपना ही नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसी तरह बिहार को भी विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
एनडीए ‘विकास’ की बात करती है, और ये ‘अपराध’ की। जहाँ हमारी सरकार बनती है, वहाँ विकास होता है, न कि अपराध। pic.twitter.com/c6nhadHVjL
— Rajnath Singh (@rajnathsingh)एनडीए ‘विकास’ की बात करती है, और ये ‘अपराध’ की। जहाँ हमारी सरकार बनती है, वहाँ विकास होता है, न कि अपराध। pic.twitter.com/c6nhadHVjL
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 4, 2025
रक्षा मंत्री एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
राजनाथ सिंह ने कहा, “जनता हमारे घोषणा पत्र को उठाकर देख सकती है, हमने जो वादा किया, उसे पूरा कर दिखाया है। राजनीति में कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। हम वही कहते हैं, जिसे निभा सकें, और वही करते हैं, जो जनता के हित में हो।”
उन्होंने कहा कि संजय कुमार सिंह की जीत से विधानसभा में एनडीए की स्थिति और मजबूत होगी, और जब मुख्यमंत्री चुनने की बात आएगी, तब नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने लंबे समय से राजनीति में रहने के बावजूद उन पर कभी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, यह अपने आप में एक बड़ी बात है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में देश और एनडीए सरकार में बिहार बदल रहा है। विकास दिख रहा है और जनता का विश्वास बढ़ रहा है। pic.twitter.com/RY867O5ofj
— Rajnath Singh (@rajnathsingh)प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में देश और एनडीए सरकार में बिहार बदल रहा है। विकास दिख रहा है और जनता का विश्वास बढ़ रहा है। pic.twitter.com/RY867O5ofj
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 4, 2025
रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जनता के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। इसी तरह बिहार में भी एनडीए गठबंधन विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एनडीए के घोषणा पत्र को आप देख लीजिए, जो भी वादे किए गए हैं, वे अक्षरशः पूरे किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “हमारे गठबंधन की राजनीति वादों पर नहीं, कार्यों पर आधारित है। लंबे समय तक भारतीय राजनीति में नेताओं की कथनी और करनी में अंतर रहा, जिसके कारण जनता का विश्वास कमजोर हुआ। लेकिन मोदी जी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने यह साबित किया है कि जनता से किया गया वादा निभाया जा सकता है।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं और एनडीए के साथ मिलकर बिहार के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मैं आज आपसे वोट मांगने आया हूं ताकि हम बिहार को समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बना सकें। हमारा लक्ष्य है कि बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें।”
सभा में उपस्थित लोगों ने बार-बार “भारत माता की जय” और “एनडीए जिंदाबाद” के नारे लगाए। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन के लिए फिर से एनडीए पर भरोसा कर रही है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-124.png)