July 10, 2025 7:04 PM

भुज से गरजे रक्षामंत्री: ब्रह्मोस की गूंज से कांपा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था

congress-protests-against-minister-vijay-shah-black-clothes-memo-to-governor

भुज। पाकिस्तान द्वारा भुज वायुसेना स्टेशन को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के एक सप्ताह बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इस रणनीतिक एयरबेस का दौरा किया। यहां भारतीय वायुसेना और बीएसएफ के जवानों के जोश और जज़्बे की सराहना करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश की सेना को सलाम किया।

“भुज, फिर बना हमारी जीत का साक्षी”

अपने भाषण की शुरुआत में राजनाथ सिंह ने भुज की धरती को ‘देशभक्ति की खुशबू वाली मिट्टी’ बताते हुए कहा — “यह वही भुज है, जिसने 1965 और 1971 की लड़ाइयों में पाकिस्तान पर भारत की विजय देखी थी। और आज एक बार फिर यह भूमि हमारी एक और विजय की साक्षी बनी है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों और पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

“जितनी देर में नाश्ता होता है, उतनी देर में दुश्मन का सफाया”

रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा —
“भारतीय वायुसेना ने सिर्फ 23 मिनट में आतंक के अजगर को कुचल दिया। जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मन का निपटारा कर दिया।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना की मिसाइलों की गूंज सिर्फ ध्वनि नहीं थी, बल्कि वह भारत के पराक्रम और आपके शौर्य की प्रतिध्वनि थी।

“पाकिस्तान के हर कोने तक हमारी पहुंच”

राजनाथ ने कहा कि आज भारत की वायुसेना इस स्थिति में है कि वह पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकवाद के अड्डों को बिना सीमा पार किए ही ध्वस्त कर सकती है।
“आपने आतंकवाद के 9 ठिकानों को पूरी तरह नष्ट किया और बाद में उनके कई एयरबेस को भी तबाह कर दिया।”

“पाकिस्तान फिर से बना रहा आतंकी ढांचा”

रक्षामंत्री ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान फिर से जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को खड़ा करने में लगा है। उन्होंने कहा,
“पाक सरकार टैक्स का पैसा मसूद अजहर जैसे आतंकियों को देने में खर्च कर रही है। रूस से मिले 1 बिलियन डॉलर के मदद को भी आतंक के लिए फंडिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है।”
उन्होंने सवाल किया कि क्या यह अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा आतंक को फंड करने जैसा नहीं है?

“IMF पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देना बंद करे”

राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से अपील की कि वह पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर की मदद पर पुनर्विचार करे। उन्होंने कहा,
“अगर IMF पाकिस्तान को सहायता देता है, तो यह भारत जैसे देशों के पैसे को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल करने के बराबर होगा। भारत इसका कड़ा विरोध करता है।”

“आतंक के विरुद्ध युद्ध अब राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का हिस्सा”

रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि अब आतंक के विरुद्ध लड़ाई केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि यह भारत की राष्ट्रीय रक्षा नीति का हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने श्रीराम के आदर्शों की ओर इशारा करते हुए कहा:
“जैसे भगवान राम ने धरती को राक्षसों से मुक्त करने का प्रण लिया था, वैसे ही भारत ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है।”

“ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं, असली पिक्चर बाकी है”

भाषण के अंत में उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा:
“ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर दिखाएंगे।”

भुज की धरती से दी गई यह चेतावनी सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि आने वाले समय में भारत की सैन्य रणनीति की स्पष्ट झलक है — जो आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प ले चुकी है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram