July 12, 2025 6:21 AM

“ब्रह्मोस की गूंज रावलपिंडी तक पहुंची”: लखनऊ में मिसाइल यूनिट शुरू करते हुए राजनाथ ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों को मिला करारा जवाब

rajnath-on-operation-sindoor-brahmos-unit-lucknow

लखनऊ, 11 मई — रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “यह ऑपरेशन उन निर्दोष नागरिकों को न्याय दिलाने का हमारा जवाब था जो आतंकवाद का शिकार बने।” राजनाथ ने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेताते हुए कहा, “ब्रह्मोस की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी है।”


ऑपरेशन सिंदूर से आतंक को करारा जवाब

राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। हमारे सैनिकों ने आतंक के ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। यह उन परिवारों के लिए न्याय है जिन्होंने अपने लोगों को खोया।” उन्होंने कहा कि भारत अब सिर्फ सहन नहीं करता, बल्कि हमलों का मुंहतोड़ जवाब देता है


लखनऊ को ब्रह्मोस निर्माण का केंद्र

लखनऊ में शुरू हुई ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से अब भारत अत्याधुनिक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का निर्माण करेगा। इस इकाई से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और देश की सामरिक ताकत में भी इजाफा होगा। राजनाथ ने कहा, “आज लखनऊ सिर्फ नवाबों की नगरी नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा ताकत का केंद्र बन गया है।”


पाकिस्तान को सख्त संदेश

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा, “हमारी मिसाइलें अब इतने दूर तक मार कर सकती हैं कि रावलपिंडी के अंदर भी उनके डर की गूंज साफ सुनाई देती है। अगर कोई भारत की तरफ आंख उठाएगा, तो हम उसकी आंखें निकालने की ताकत रखते हैं।”


सेना के मनोबल की प्रशंसा

राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों को देश का गर्व बताया और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान यह साबित करते हैं कि भारतीय सेना हर परिस्थिति में निर्णायक कार्रवाई करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की तैयारी, टेक्नोलॉजी और साहस ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति हैं।”


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram