इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने 183 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। राजस्थान की ओर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी करते हुए उन्हें 20 ओवर में 182/6 पर रोक दिया।
राजस्थान की दमदार बल्लेबाजी
राजस्थान के टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी, लेकिन 5वें ओवर में ही दीपक चाहर ने बटलर (24) को आउट कर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ पारी को संभाला।
संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, शिवम दुबे ने भी तेज 35 रन जोड़े। चेन्नई के लिए सबसे सफल गेंदबाज मुकेश चौधरी रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके।
चेन्नई की खराब शुरुआत
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर्स जल्दी आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ (9) को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया, जबकि डेवोन कॉनवे (12) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।
इसके बाद, राहुल त्रिपाठी और मोईन अली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने राहुल त्रिपाठी (18) को आउट कर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाई।
फिलहाल, चेन्नई की टीम दबाव में नजर आ रही है और रन गति बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है। राजस्थान के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/team-chennai-super-kings-1743245407188-16_9.avif)