- भारी बारिश के कारण राज्य के 63% बांध पूरी तरह भर चुके
- मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है
नई दिल्ली। इस साल मानसून ने राजस्थान में जमकर कहर बरपाया है। राज्य में अब तक 693.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो राज्य के इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले 1917 में 844.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के 63% बांध पूरी तरह भर चुके हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अगर पिछले तीन महीनों का आंकड़ा देखें तो जून में 125.3 मिमी, जुलाई में 290 मिमी और अगस्त में 184 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे कई जिलों में हालात और बिगड़ सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान पर भूस्खलन हुआ, जिसमें एक ही परिवार के आठ लोग दब गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया। एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना समेत सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं। हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद मथुरा के वृंदावन में हालात बेहद खराब हो गए हैं। यहां का 50% से ज्यादा इलाका बाढ़ की चपेट में है। राधा वल्लभ मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया है। वृंदावन का परिक्रमा मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। बांके बिहारी मंदिर से यमुना की दूरी पहले 600 मीटर थी, लेकिन अब सिर्फ 100 मीटर रह गई है। फिलहाल प्रदेश के लगभग 48 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं, लेकिन लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बाइक सवार एक दंपत्ति पानी से भरी सड़क से गुजर रहा था। सड़क पर एक गहरे गड्ढे में करंट का तार पड़ा था, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, क्योंकि आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।
VIDEO | Delhi: Yamuna River water starts to recede after touching record levels. Visuals from Old Iron Bridge (Loha Pul).#DelhiNews#YamunaRiver
— Press Trust of India (@PTI_News)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/khg6hrf94fVIDEO | Delhi: Yamuna River water starts to recede after touching record levels. Visuals from Old Iron Bridge (Loha Pul).#DelhiNews#YamunaRiver
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/khg6hrf94f
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/barish.jpg)