राजा रघुवंशी हत्याकांड: 790 पेज के आरोपपत्र में पत्नी सोनम मुख्य आरोपी

राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र

शिलॉन्ग। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत में 790 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बताया गया है। आरोपपत्र में सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य को भी हत्या का आरोपी बनाया गया है।

हत्याकांड से दहला था देश

23 मई को सामने आए इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। शादी के महज 12 दिन बाद राजा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम शादी से पहले अपने परिवार की फैक्ट्री के कर्मचारी राज कुशवाहा के साथ रिश्ते में थी। वह राजा से विवाह से खुश नहीं थी और इसी कारण उसने षड्यंत्र रचकर पति की हत्या करवाई।

publive-image

आरोप और धाराएं

मेघालय पुलिस के अनुसार, सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (आई) हत्या, धारा 238 (ए) सबूत मिटाने और धारा 61 (2) आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीन सह-आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। इनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर (उस इमारत का मालिक जहां सोनम छिपी थी) और इलाके के सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार शामिल हैं। फिलहाल ये तीनों जमानत पर बाहर हैं।

घटनाक्रम: 11 मई शादी, 23 को हत्या

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे। लेकिन 23 मई को दोनों लापता हो गए। कुछ दिन बाद जंगल से राजा का शव बरामद हुआ। सोनम भी अचानक गायब हो गई थी, जिसे पुलिस ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपराध में शामिल अन्य आरोपियों के नाम बताए, जिन्हें बाद में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का दावा: संगठित षड्यंत्र

पुलिस के मुताबिक यह हत्या कोई अचानक हुआ अपराध नहीं था, बल्कि योजनाबद्ध साजिश थी। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपपत्र में पर्याप्त साक्ष्य और गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, जो अदालत में अभियोजन पक्ष को मजबूती देंगे।

पीड़ित परिवार में आक्रोश

राजा रघुवंशी के परिवार ने इस पूरे मामले को बेहद दर्दनाक बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि शादी के महज 12 दिन बाद ऐसी साजिश का सामने आना अविश्वसनीय और अमानवीय है। उन्होंने अदालत से कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।