July 5, 2025 9:41 AM

सोनम समेत पांचों आरोपी आज फिर कोर्ट में पेश, रिमांड बढ़ाने की तैयारी में पुलिस

raja-raghuwanshi-hatyakand-sonam-court-peshi

इंदौर में परिजनों से की पूछताछ, फ्लैट और रिश्तों की जांच में जुटी शिलांग पुलिस

शिलांग। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सोनम और चार अन्य आरोपियों को आज शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपी 18 जून तक पुलिस रिमांड पर थे। सूत्रों के अनुसार, शिलांग पुलिस अब इनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी, क्योंकि कई अहम सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं और जांच अधूरी है।

पुलिस ने रिमांड के दौरान पांचों आरोपियों से वारदात का रीक्रिएशन (घटना को दोहराना) भी करवाया था, जिससे कई सुराग हाथ लगे हैं। बावजूद इसके, हत्या की पूरी साजिश और इसमें किसका कितना रोल रहा, इस पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। लिहाज़ा, पुलिस अब गहराई से पूछताछ के लिए और समय मांग सकती है।

इंदौर में सोनम और राज के परिजनों से हुई पूछताछ

शिलांग पुलिस की एक टीम 17 जून से इंदौर में मौजूद है। तीन सदस्यीय इस टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मंगलवार और बुधवार को लगातार कई लोगों से पूछताछ की। सबसे पहले पुलिस टीम राजा के घर पहुंची, जहां उन्होंने राजा के भाई विपिन, भाई सचिन और मां से बातचीत की।

राजा के भाई विपिन ने बताया कि पुलिस ने सोनम और राजा की शादी, उनके रिश्तों और शादी के बाद सोनम के व्यवहार को लेकर कई सवाल पूछे। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या शादी के बाद सोनम ने परिवार के साथ चार दिन बिताए थे? और तब वह किस तरह का व्यवहार कर रही थी?

सोनम के घर और देवास नाका फ्लैट की भी जांच

बुधवार को पुलिस टीम सोनम के घर पहुंची, जहां उन्होंने उसकी मां और भाई से पूछताछ की। इसके अलावा आरोपी राज कुशवाह के घर भी जाकर अफसरों ने जानकारी जुटाई।
शिलांग टीम ने उस फ्लैट की भी जांच की, जो देवास नाका क्षेत्र में स्थित है और जहां सोनम वारदात के बाद कुछ दिन ठहरी थी। माना जा रहा है कि इस फ्लैट से कई डिजिटल और भौतिक साक्ष्य जुटाए गए हैं जो केस की गुत्थी सुलझाने में मदद कर सकते हैं।

पुलिस की अगली रणनीति

शिलांग पुलिस का मानना है कि यह हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई, और सभी आरोपियों की भूमिका को स्पष्ट करने के लिए और समय चाहिए। कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की अर्जी देने के साथ पुलिस यह भी बता सकती है कि पूछताछ के दौरान अब तक क्या-क्या सामने आया है और आगे क्या जानकारी जुटानी है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram