🛤️ रायसेन में मेट्रो और रेल कोच निर्माण का नया युग शुरू
📍 भोपाल/बेंगलुरू – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे और शहरी परिवहन प्रणाली का जिस गति से आधुनिकीकरण हुआ है, उसकी झलक अब मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरू स्थित बीईएमएल (Bharat Earth Movers Limited) के अत्याधुनिक रेल कोच विनिर्माण संयंत्र का भ्रमण करते हुए एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा की – रायसेन में बीईएमएल की नई इकाई की स्थापना।
🚄 मुख्यमंत्री ने 2100वें मेट्रो कोच को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बीईएमएल द्वारा निर्मित 2100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। यह कोच अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और इसमें ड्राइवरलेस (Unattended Train Operation - UTO) प्रणाली, स्मार्ट सुरक्षा सुविधाएँ और वैश्विक मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक यात्री सेवाएँ उपलब्ध हैं।
यह कोच मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के माध्यम से तैयार किया गया है।
🏭 रायसेन में स्थापित होगी अत्याधुनिक निर्माण इकाई
डॉ. यादव ने रायसेन जिले के उमरिया क्षेत्र में बीईएमएल की प्रस्तावित निर्माण इकाई के लिए 60.063 हेक्टेयर भूमि आवंटन-पत्र बीईएमएल के चेयरमैन एवं एमडी शांतनु रॉय को सौंपा। यह इकाई मुख्य रूप से रेलवे और शहरी परिवहन के लिए रोलिंग स्टॉक और मेट्रो कोच का निर्माण करेगी।
🛠️ औद्योगिक विकास और रोजगार को मिलेगा नया विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल मध्यप्रदेश के औद्योगिक इकोसिस्टम को मजबूती देगी, बल्कि युवाओं, MSMEs और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसरों के द्वार खोलेगी। रायसेन इकाई प्रदेश के समावेशी और सतत विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम होगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/images-3-5.jpg)
🤝 मध्यप्रदेश-कर्नाटक साझेदारी से खुलेगा परस्पर विकास का रास्ता
डॉ. यादव ने कहा कि कर्नाटक और मध्यप्रदेश के बीच यह औद्योगिक साझेदारी दोनों राज्यों के बीच परस्पर विकास के नए अवसर खोलेगी। बीईएमएल जैसी संस्थाएँ 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
🗣️ एमडी शांतनु रॉय ने जताया आभार
बीईएमएल के चेयरमैन एवं एमडी शांतनु रॉय ने कहा कि रायसेन में प्रस्तावित इकाई भारत के नगरीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक गतिशीलता प्रदान करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीईएमएल राष्ट्र निर्माण के इस कार्य में पूरी प्रतिबद्धता के साथ योगदान देता रहेगा।
रायसेन में बीईएमएल की इकाई न केवल प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को बदलेगी, बल्कि देश को आधुनिक शहरी परिवहन की दिशा में भी एक बड़ी छलांग देगी। यह मेट्रो और रेलवे के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/20250514190228_original_22-1.webp)