रेलवे से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए 1 मई 2025 से नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे ने वेटिंग टिकट और ऑनलाइन बुकिंग को लेकर कई कड़े प्रावधान लागू कर दिए हैं, जिनका असर सीधे तौर पर यात्रियों की जेब और यात्रा सुविधा पर पड़ेगा।
❗ वेटिंग टिकट वालों के लिए सख्ती
रेलवे के नए नियमों के तहत अब वेटिंग टिकट वाले यात्री सिर्फ जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे। यदि कोई वेटिंग टिकट वाला यात्री स्लीपर या एसी डिब्बे में यात्रा करते हुए पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
- स्लीपर कोच में सफर पर ₹250 जुर्माना
- एसी कोच में सफर पर ₹440 जुर्माना
यह नियम यात्रियों की संख्या नियंत्रण और सीटों की स्पष्टता बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। साथ ही, इससे बिना आरक्षित सीट पर यात्रा करने वालों पर रोक लगेगी।
📅 एडवांस बुकिंग की अवधि घटी
अब तक यात्री 120 दिन पहले तक ट्रेन टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब यह अवधि घटाकर 60 दिन कर दी गई है। यानी 1 मई से कोई भी यात्री यात्रा की तारीख से अधिकतम 60 दिन पहले ही अपना टिकट बुक कर सकेगा।
📱 मोबाइल वेरिफिकेशन अनिवार्य
IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते समय अब हर टिकट पर OTP आधारित मोबाइल वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इसका उद्देश्य टिकट दलालों पर नकेल कसना और बोगस बुकिंग को रोकना है। यह नियम पहले केवल नए यूज़र्स के लिए था, लेकिन अब हर बुकिंग पर लागू होगा।
🚆 यात्रियों के लिए सुझाव
- अगर आपकी टिकट वेटिंग में है तो जनरल टिकट लेकर ही यात्रा करें।
- रिजर्वेशन को लेकर असमंजस हो तो टीटीई से पहले ही संपर्क करें।
- बिना वेरिफाइड मोबाइल नंबर के टिकट बुकिंग में परेशानी हो सकती है, इसलिए पहले से मोबाइल नंबर अपडेट कर OTP वेरिफिकेशन करा लें।
- योजना बनाते समय अब 60 दिन की बुकिंग विंडो का ध्यान रखें।
रेलवे ने साफ किया है कि इन नियमों से यात्रियों की सुविधा बेहतर होगी, टिकट प्रणाली पारदर्शी बनेगी और फर्जी बुकिंग पर अंकुश लगेगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Train-Ticket-Checking.jpg)