July 4, 2025 10:06 AM

1 जुलाई से महंगा हो सकता है रेल सफर: किराए में मामूली बढ़ोतरी, तत्काल टिकट के लिए आधार जरूरी

railway-fare-hike-july-2025-aadhaar-rule

2020 के बाद पहली बार यात्री किराए में संशोधन, AC और नॉन-AC दोनों क्लास पर असर

नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से रेल यात्रियों को झटका देने जा रहा है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की योजना बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक, नॉन-एसी श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इज़ाफा किया जाएगा। यह बदलाव 1 जुलाई से प्रभावी होगा, यानी इस तिथि के बाद जो भी यात्री टिकट बुक कराएंगे, उन्हें नई दरों के अनुसार किराया चुकाना होगा।

यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है, जब रेलवे पिछले 5 वर्षों से किराए में कोई वृद्धि नहीं कर रहा था। 2020 के बाद यह पहला मौका होगा, जब यात्री किराए में बदलाव होगा।


🚆 किराया बढ़ाने के पीछे वजह क्या है?

रेलवे सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में मेंटेनेंस, संचालन और ईंधन लागत में भारी वृद्धि हुई है। रेलवे को ट्रेनों की आधुनिकता, स्टेशन सुधार और सुरक्षा उपायों के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत है। ऐसे में किराए में छोटी और नियंत्रित वृद्धि करके यात्रियों पर अतिरिक्त भार डाले बिना राजस्व बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।


🔍 कितनी बढ़ेगी कीमत? – उदाहरण से समझें

यात्रा दूरीनॉन-एसी किराए में वृद्धिएसी किराए में वृद्धि
500 किमी5 रुपये10 रुपये
1000 किमी10 रुपये20 रुपये
  • इस बढ़ोतरी से छोटे और मध्यम वर्ग के यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
  • 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले सेकेंड क्लास यात्रियों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है

📱 नई शर्त: तत्काल टिकट के लिए आधार लिंक जरूरी

रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब से तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों का आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। यानी IRCTC वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय यूज़र को अपने IRCTC अकाउंट से आधार लिंक कराना होगा।

  • 15 जुलाई 2025 से OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन भी लागू हो जाएगा।
  • इसका उद्देश्य फर्जी बुकिंग रोकना और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देना है।

कुछ जरूरी सवाल-जवाब

Q. क्या सभी ट्रेनों पर किराया बढ़ेगा?
नहीं, केवल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी और नॉन-एसी क्लास में ही ये बदलाव लागू होंगे। शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत और जन शताब्दी जैसी ट्रेनों पर फिलहाल कोई असर नहीं।

Q. क्या प्लेटफॉर्म टिकट और रिजर्वेशन चार्ज भी बढ़ेंगे?
नहीं, फिलहाल केवल बेस फेयर में संशोधन किया जा रहा है। बाकी चार्जेस यथावत हैं।

Q. कहां मिलेगी नई जानकारी?
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in, IRCTC ऐप और हेल्पलाइन नंबर 139 पर जानकारी अपडेट होते ही उपलब्ध कराई जाएगी।


🚨 सारांश में बदलाव:

  • 1 जुलाई से किराए में बढ़ोतरी (AC: 2 पैसे/किमी, Non-AC: 1 पैसा/किमी)
  • 500 किमी तक यात्रा करने वाले सेकेंड क्लास यात्रियों को राहत
  • तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य, 15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी
  • 2020 के बाद पहली बार किराए में संशोधन
  • छोटी राशि की बढ़ोतरी, यात्रियों पर भारी बोझ नहीं


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram