रायबरेली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रायबरेली पहुंचे। सुबह 10 बजे वे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद किशोरी लाल शर्मा और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
यह दौरा लोकसभा चुनाव के बाद रायबरेली का उनका छठा दौरा है। इससे पहले वे 5 नवंबर 2024 को रायबरेली आए थे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे के दौरान राहुल गांधी महाकुंभ में भी शामिल हो सकते हैं।
रायबरेली में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राहुल गांधी तय कार्यक्रम के अनुसार रायबरेली की बछरावां विधानसभा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे एक छात्रावास में अनुसूचित जाति के छात्रों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके साथ ही वे महिलाओं से संवाद भी करेंगे और उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी जगतपुर शंकरपुर में राना बेनी माधव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है और स्थानीय जनता में इसे लेकर काफी उत्साह है।
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बैठक
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 8 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें पार्टी की फ्रंटल कमेटी और डेलिगेशन के सदस्यों के साथ रणनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान आगामी चुनावों की तैयारियों और संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
इसके अलावा, राहुल गांधी रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण भी करेंगे, जिससे रायबरेली और आस-पास के इलाकों के औद्योगिक विकास की स्थिति का जायजा लिया जा सके।
महाकुंभ जाने की संभावना
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इस दौरान प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यदि वे महाकुंभ जाते हैं, तो इसे कांग्रेस की हिंदुत्व छवि मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जाएगा।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/GiXcDkdW8AA24Om.jpg)