वोटर अधिकार यात्रा: राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल, मधुबनी में जनसभा

सुपौल। बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा का मंगलवार को 10वां दिन रहा। इस यात्रा में पहली बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी भाई राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं। सोमवार को एक दिन का विराम लेने के बाद आज सुबह सुपौल से यात्रा दोबारा शुरू हुई। राहुल गांधी का काफिला कोसी महासेतु पार करते हुए एनएच-27 मार्ग से मधुबनी पहुंचा।

यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे। सुपौल में राहुल गांधी का काफिला करीब 3 घंटे तक रुका। इस दौरान हजारों की भीड़ जुटी और "वोट चोर-गद्दी छोड़ो" के नारे लगे। प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। वहीं यात्रा के दौरान लिए गए ड्रोन व्यू में भारी भीड़ का जनसैलाब दिखाई दिया।

सिजौलिया में अति पिछड़ा सम्मेलन

यात्रा के दौरान सुपौल से आगे बढ़ते हुए राहुल गांधी के काफिले ने सिजौलिया में रुककर अति पिछड़ा सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन के बाद लंच ब्रेक रखा गया। इसके बाद काफिला मोहन चौक की ओर रवाना हुआ।

publive-image

मधुबनी में जनसभा

कांग्रेस की यह यात्रा मंगलवार की शाम लोहिया चौक, मधुबनी में एक बड़ी जनसभा में बदली। जनसभा के बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ा और देर रात सकरी में रुकाव हुआ।

publive-image

भीड़ का उत्साह और जनसमर्थन

पूरे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग राहुल और प्रियंका गांधी को देखने और सुनने के लिए उमड़े। खासकर प्रियंका गांधी की मौजूदगी ने यात्रा में नई ऊर्जा का संचार किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा बिहार में आम जनता को मतदान के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के मुद्दे से जोड़ने का अभियान है।