नई दिल्ली/कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "जम्मू-कश्मीर में हुई इस नृशंस वारदात में शामिल दहशतगर्दों को इस अपराध की कीमत चुकानी होगी।" राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से संवेदना जताते हुए कहा कि "आतंकियों को सख्त कार्रवाई से यह एहसास दिलाना होगा कि वे भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकते।"

शुभम की शहादत पर गहरा शोक, परिवार से मिले राहुल

राहुल गांधी बुधवार को शहीद शुभम द्विवेदी के आवास पर पहुंचे और उनके माता-पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा,

"शुभम की शहादत पूरे देश के लिए एक आघात है। वह एक वीर सैनिक था जिसने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए।"

उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और शहीद के सम्मान की रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य है।

सरकार पर परोक्ष निशाना

हालांकि राहुल गांधी ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर हमला नहीं किया, लेकिन उनका बयान आतंकियों पर ‘कड़ी कार्रवाई’ की आवश्यकता और 'भारत को कमज़ोर न समझने की चेतावनी' देने के संदेश के साथ आया। उन्होंने कहा कि

"हमें यह स्पष्ट करना होगा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। हर शहीद की शहादत का हिसाब लिया जाएगा।"

publive-image
NEW DELHI, APR 30 (UNI):-Lop and Congress Leader Rahul Gandhi addressing the media at the AICC headquarters in New Delhi, on Wednesday. UNI PHOTO- PSB 21U

पहलगाम हमले से जुड़ा घटनाक्रम

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय बलों के जवानों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी शहीद हो गए थे, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। शुभम एक समर्पित जवान थे जो देश सेवा के जुनून में फोर्स से जुड़े थे।

परिवार ने की न्याय की मांग

शुभम के परिजनों ने राहुल गांधी के समक्ष आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई और कहा कि

"शुभम चला गया, लेकिन हम चाहते हैं कि उसके बलिदान को व्यर्थ न जाने दिया जाए।"

राहुल गांधी ने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों की आवाज़ संसद तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विपक्ष में बढ़ती आवाज़ें

राहुल गांधी के बयान के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों की ओर से भी जम्मू-कश्मीर में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही है। कांग्रेस ने पहले भी पहलगाम हमले को खुफिया तंत्र की विफलता बताया था।

शुभम द्विवेदी की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और अब यह देखना बाकी है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ किस प्रकार की ठोस रणनीति अपनाती है।

https://swadeshjyoti.com/pakistani-hindus-chhattisgarh-caa-citizenship-2/