राहुल गांधी का बयान: मेक इन इंडिया अच्छा विचार, लेकिन असफलनई दिल्ली: बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि 'मेक इन इंडिया' का विचार अच्छा था, लेकिन यह पूरी तरह से असफल रहा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बेरोजगारी की समस्या न तो यूपीए सरकार के दौरान हल हो पाई और न ही एनडीए सरकार के तहत।
राहुल ने आरोप लगाया कि दोनों सरकारों ने बेरोजगारी के समाधान के लिए बड़े वादे किए थे, लेकिन इन वादों को पूरा करने में वे नाकाम रहे। उनका कहना था कि रोजगार के अवसर पैदा करने में सरकारें विफल रही हैं और आज भी देशभर में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है।
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 'मेक इन इंडिया' जैसे प्रोजेक्ट के जरिए भारत को आत्मनिर्भर बनाना था, तो रोजगार के मौके क्यों नहीं बने? राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि सरकार की नीतियों ने गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को कोई राहत नहीं दी, और बेरोजगारी का मुद्दा अब भी जस का तस बना हुआ है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/3FEB16U-scaled.jpg)