बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष जोर दिया जाएगा: राहुल गांधी
भागलपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। सभी दलों के बड़े नेता लगातार जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार होगी नई सरकार की प्राथमिकता
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार गरीबों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों और युवाओं की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की प्राचीन शैक्षणिक धरोहर नालंदा विश्वविद्यालय का गौरव फिर से लौटाया जाएगा और इसे विश्वस्तरीय शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि यहां एक बार फिर विदेशी छात्र भी शिक्षा ग्रहण करने आ सकें।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-337.png)
बुनकरों और किसानों के लिए विशेष योजना
उन्होंने कहा कि बिहार के बुनकरों और मखाना उत्पादक किसानों को बाजार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पहचान कृषि, हस्तशिल्प और मखाना उत्पादन से रही है, लेकिन आज ये क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हैं। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इन क्षेत्रों के पुनर्जीवन के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
भाजपा पर लगाया वोट चोरी का आरोप
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पूरे देश में वोट चोरी की योजना लागू कर रही है। उन्होंने कहा, “इन्होंने हरियाणा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में यही किया है, अब बिहार में भी यही करने की कोशिश कर रहे हैं।”
राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने एक ही दिन में बिहार और दिल्ली दोनों जगह वोट डाले हैं। उन्होंने कहा कि “जहां भाजपा के नेताओं को एक से अधिक बार वोट डालने दिया जा रहा है, वहीं कांग्रेस और महागठबंधन के समर्थकों के वोट काटे जा रहे हैं।”
बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के लोग बिहार की जनता की ताकत को नहीं समझते। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता पोलिंग बूथ पर खड़ी होकर वोट चोरी नहीं होने देगी। यह धरती ऐसे लोगों की है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ना जानते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा संविधान को कमजोर करने और गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। “हमारा संविधान जनता की आवाज है, लेकिन भाजपा के लोग अमीरों की मदद करने और देश की संपत्ति लूटने में लगे हैं,” राहुल ने कहा।
महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन की अपील
राहुल गांधी ने जनसभा के अंत में भागलपुर और आसपास की विधानसभा सीटों के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि “बिहार की नई सरकार महागठबंधन की होगी, जो किसानों, मजदूरों, युवाओं और छात्रों के भविष्य को मजबूत बनाएगी।”
जनसभा के दौरान मंच पर भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, कहलगांव से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा, ललन यादव सहित महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-338.png)