राहुल गांधी का आरोप: हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट से छीनी गई कांग्रेस की जीत, अब बिहार में साजिश की आशंका
नई दिल्ली, 5 नवंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत लगभग 25 लाख फर्जी वोटों की वजह से छीनी गई और यही पैटर्न अब बिहार चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।
राहुल गांधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का नाम ‘एच फाइल्स’ रखा और कहा कि यह रिपोर्ट देश के लोकतंत्र के भविष्य के लिए चेतावनी है। उनका दावा था कि हरियाणा में जो “संगठित वोट चोरी” हुई, वह किसी स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि उच्च राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर योजनाबद्ध ढंग से की गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-157-1024x576.png)
हर आठवां मतदाता फर्जी — राहुल गांधी का दावा
कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा में करीब दो करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से हर आठवां मतदाता फर्जी है। उन्होंने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि जांच में 25,41,144 फर्जी वोटर सामने आए हैं। इनमें —
- 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर,
- 93,174 अमान्य पते वाले वोटर,
- और 19,26,351 बल्क वोटर शामिल हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि फॉर्म-6 (नाम जोड़ने) और फॉर्म-7 (नाम हटाने) का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ है, लेकिन चुनाव आयोग ने अब इन आंकड़ों तक पहुंच को सीमित कर दिया है। उन्होंने कहा, “यह एक सुनियोजित चुनावी फर्जीवाड़ा है, जिसमें कांग्रेस को 22,779 वोटों से हराया गया, जबकि यह हार नहीं बल्कि एक चोरी थी।”
‘ब्राजील की मॉडल’ का चेहरा बना फर्जी वोटिंग का सबूत
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ उदाहरण भी दिखाए। उन्होंने एक ब्राजील की मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि उसी महिला की फोटो हरियाणा के कई बूथों पर 22 बार अलग-अलग नामों से वोट डालने के लिए इस्तेमाल की गई।
उन्होंने बताया कि कभी यह फोटो “सीमा”, कभी “सरस्वती” और कभी “स्वीटी” के नाम से वोटर लिस्ट में दर्ज थी। राहुल ने कहा कि सिर्फ दो बूथों पर ही एक ही महिला की फोटो 223 बार दोहराई गई।
कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि “शशांक गिरी” नामक व्यक्ति ने दो बूथों (431 और 508) पर 14 बार वोट किया, जबकि “रुद्राभिषेक जैन” और “नमन जैन” नाम के दो भाइयों ने बूथ नंबर 130 और 131 पर 18 बार मतदान किया।
“चुनाव आयोग चाहे तो तुरंत पहचान सकता है फर्जी वोटर”
राहुल गांधी ने कहा कि अगर चुनाव आयोग सचमुच निष्पक्षता चाहता है, तो एक साधारण सॉफ्टवेयर से ही फर्जी वोटरों की पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा,
“चुनाव आयोग के पास तकनीक है — वही फोटो, वही पता, और एक ही व्यक्ति के नाम से डाले गए दर्जनों वोट आसानी से पकड़े जा सकते हैं। लेकिन जब इरादा ही न हो तो कार्रवाई कौन करेगा?”
उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग की निष्क्रियता लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।
मुख्यमंत्री सैनी का वीडियो दिखाया, साजिश का बताया सबूत
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो चलाया, जिसमें वे चुनाव नतीजे आने से पहले कहते दिखे —
“बीजेपी एकतरफा सरकार बना रही है।”
राहुल ने इसे “पूर्व नियोजित साजिश का प्रमाण” बताया।
उन्होंने कहा कि जब नतीजे घोषित भी नहीं हुए थे, तब भाजपा नेताओं को कैसे पता था कि उनकी सरकार बन रही है? यह तभी संभव है जब चुनाव प्रक्रिया पहले ही प्रभावित की जा चुकी हो।
पोस्टल बैलेट और अंतिम परिणाम में असमानता
राहुल गांधी ने कहा कि इस बार पोस्टल बैलेट वोट और फाइनल रिजल्ट के बीच असामान्य अंतर देखा गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नतीजों में गड़बड़ी की गई। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उम्मीदवारों ने कई बार चुनाव आयोग को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
अब बिहार में साजिश की आशंका
राहुल गांधी ने कहा कि अब वही पैटर्न बिहार में भी देखने को मिल रहा है, जहां गुरुवार को पहले चरण के मतदान होने हैं। उन्होंने मंच पर कुछ मतदाताओं को बुलाया जिन्होंने बताया कि उनके और उनके परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से बिना कारण हटा दिए गए हैं।
राहुल ने कहा —
“युवाओं का भविष्य चोरी किया जा रहा है। लोकतंत्र खतरे में है। हमें इसे बचाने के लिए एकजुट होना होगा।”
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे “सत्य और अहिंसा” के मार्ग पर चलते हुए भारत के लोकतंत्र की रक्षा करें।
कांग्रेस ने मांगी तत्काल जांच
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से हरियाणा में फर्जी वोटिंग की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आयोग इस पर ध्यान नहीं देता, तो कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने भी कहा कि यह मामला “लोकतंत्र की विश्वसनीयता से जुड़ा” है और अगर वोट की पवित्रता खत्म हो गई, तो चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह जाएंगे।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/image-158.png)