पटना/बेगूसराय।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का बेगूसराय दौरा बेहद संक्षिप्त रहा और निर्धारित कार्यक्रम के मुकाबले काफी जल्दी समाप्त हो गया। राहुल गांधी सोमवार को कन्हैया कुमार की अगुवाई में चल रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होने के लिए बेगूसराय पहुंचे थे, लेकिन उनकी मौजूदगी महज 24 मिनट तक ही सीमित रही।
तय समय से पहले लौटे पटना
राहुल गांधी का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित था, जिसमें उन्हें पदयात्रा के अलावा कपस्या चौक टाउनशिप गेट के पास एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करना था। लेकिन, वे 11:41 बजे ही पटना के लिए रवाना हो गए, यानी तय समय से चार मिनट पहले। नुक्कड़ सभा को रद्द कर दिया गया, लेकिन इसके पीछे के कारणों की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
भीड़ में नहीं मिल सके प्रतिनिधियों से
कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी को 6-7 स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात करनी थी, लेकिन लगभग 10 हजार की भारी भीड़ के कारण यह मुलाकात संभव नहीं हो पाई। लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर ऐसा क्या कारण रहा, जिससे सभा को रद्द करना पड़ा और दौरा जल्द समाप्त हुआ।
राहुल के साथ प्रदेश अध्यक्ष, कन्हैया बेगूसराय में रुके
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह हेलिकॉप्टर से पटना रवाना हो गए। वहीं, कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में रुककर पत्रकार वार्ता को संबोधित करने का फैसला किया और वे राहुल गांधी के पटना कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
पटना में संविधान सम्मेलन और मीटिंग
पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी दोपहर 1 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे पार्टी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे।
यह राहुल गांधी का चार महीनों में तीसरा बिहार दौरा है, जो आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!