October 30, 2025 10:17 PM

राहुल गांधी का आरोप — “बिहार की बदहाली के लिए जदयू-भाजपा जिम्मेदार, मोदी-शाह चला रहे हैं नीतीश की सरकार”

rahul-gandhi-attacks-nda-bihar-election-speech

राहुल गांधी बोले – बिहार की बदहाली के लिए जदयू-भाजपा जिम्मेदार, मोदी-शाह चला रहे हैं नीतीश की सरकार

पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नालंदा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जदयू-भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाल स्थिति, बेरोजगारी और पलायन की समस्या के लिए पिछले 20 वर्षों से सत्ता में काबिज जदयू-भाजपा गठबंधन पूरी तरह जिम्मेदार है।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा आज दुनिया भर में जाकर इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास का निर्माण करते हैं, लेकिन उन्हें अपने ही राज्य को बनाने का अवसर नहीं दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया,

“जब बिहार के बेटे विदेशों में पुल, सड़कें और इमारतें बना सकते हैं, तो क्या वे अपने ही बिहार को नहीं बना सकते?”

उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार ने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को पहचानने के बजाय उन्हें “मजबूर और मजदूर” बना दिया है।


“नीतीश कुमार नहीं, मोदी-शाह चला रहे हैं सरकार”

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा,

“नीतीश कुमार बिहार की सरकार नहीं चला रहे हैं। असली सरकार दिल्ली से नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं। मोदी जो बटन दबाते हैं, नीतीश वही चैनल चालू कर देते हैं।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब जनता के नहीं, बल्कि भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। “विकास का नारा देकर भाजपा-जदयू ने बिहार को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गरीबी के दलदल में धकेल दिया है।”


“एक समय नालंदा ज्ञान का केंद्र था, अब पेपर लीक की पहचान”

नालंदा के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह वही भूमि है जहां कभी नालंदा विश्वविद्यालय में विदेशों से विद्यार्थी पढ़ने आते थे। लेकिन आज बिहार की पहचान “पेपर लीक और बेरोजगारी” से होने लगी है। उन्होंने कहा,

“बिहार के युवाओं से हर अवसर छीन लिया गया है। शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता खत्म हो गई है। यहां युवाओं को अपने सपनों की कीमत पर पलायन करना पड़ता है।”


इंदिरा गांधी का उदाहरण देकर कहा — “डरना कांग्रेस की परंपरा नहीं”

राहुल गांधी ने अपने भाषण में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का उल्लेख करते हुए कांग्रेस की विरासत को याद दिलाया। उन्होंने कहा,

“जब अमेरिका ने भारत को डराने के लिए सातवां बेड़ा भेजा था, तब इंदिरा गांधी ने साफ कहा था कि वह नहीं डरतीं। यह कांग्रेस की परंपरा है — हम किसी से नहीं डरते।”

उन्होंने जनता से कहा कि आज भी वही साहस और आत्मविश्वास कांग्रेस पार्टी में मौजूद है, जो देश की एकता और संविधान की रक्षा के लिए आवश्यक है।


“भाजपा-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं”

राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा और आरएसएस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,

“भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं। चुनावों में वे जनता की ताकत से नहीं, बल्कि वोट चोरी और संस्थागत दबाव से जीत हासिल करते हैं।”

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में भी “वोट चोरी” करके सरकार बनाई थी, और अब वही तरीका बिहार में अपनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे “हर बूथ की रक्षा करें और लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखें।”


“महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार बनेगा शिक्षा और रोजगार का केंद्र”

कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार को शिक्षा, रोजगार और उद्योग का केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा,

“बिहार के बच्चों को अब दिल्ली या मुंबई पलायन नहीं करना पड़ेगा। हमारी सरकार युवाओं को उनके गांव में ही काम देने की दिशा में काम करेगी। शिक्षा संस्थानों को सशक्त किया जाएगा और पेपर लीक जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनने पर स्वास्थ्य, कृषि, महिला सुरक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने भीड़ से कहा,

“आपके एक वोट से बिहार का भविष्य बदलेगा। अब वक्त है नीतीश-भाजपा के झूठे वादों को जवाब देने का।”


नालंदा में उमड़ा जनसैलाब

राहुल गांधी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। रैली स्थल पर नालंदा, पटना, नवादा और शेखपुरा से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। राहुल गांधी के भाषण के दौरान कई बार भीड़ “हमारा नेता राहुल गांधी” और “संविधान बचाओ” के नारे लगाती रही।

राहुल गांधी ने भाषण के अंत में युवाओं से कहा,

“यह लड़ाई सिर्फ एक चुनाव की नहीं है, यह लड़ाई बिहार के सम्मान, संविधान और भविष्य की है।”

उन्होंने अपील की कि हर मतदाता लोकतंत्र की रक्षा के लिए बाहर निकले और “महागठबंधन को भारी बहुमत से विजयी बनाए।”

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram