नई दिल्ली। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया।
सरकारी अधिकारियों से मुलाकात
राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के बाद अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी ने भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग, रक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/GkDBmThaAAALiQU-1024x819.jpg)
भारत-कतर द्विपक्षीय वार्ता
अपने भारत दौरे के दूसरे दिन, कतर के अमीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, निवेश, और रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/GkDBgyCaAAAgnc6-1-1-1024x786.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/GkDBishaAAIswEx-1024x631.jpg)
राजकीय भोज का आयोजन
कतर के अमीर के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में एक विशेष राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दोनों देशों के शीर्ष नेता और अधिकारी शामिल होंगे। इस भोज के दौरान भारत-कतर संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर अनौपचारिक चर्चा भी होगी।
भारत-कतर संबंधों में नया आयाम
कतर और भारत के बीच मजबूत व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध हैं। भारत कतर से प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख आयातक है, जबकि कतर में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। इस यात्रा को दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी की इस यात्रा से भारत और कतर के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/GkDBk3dbcAAn9dV-scaled.jpg)