- वीडियो में मंदिर पर ध्वज चढ़ाने की परंपरा (बाना बांधना) को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया गया
भुवनेश्वर । पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मंदिर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में मंदिर पर ध्वज चढ़ाने की परंपरा (बाना बांधना) को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो के सामने आते ही पुलिस महकमा सतर्क हो गया। सिंहद्वार थाने में हेमंत कुमार पाढ़ी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 82/25 के तहत मामला दर्ज किया है।
वायरल वीडियो और सोशल मीडिया का एंगल
इस वीडियो को सबसे पहले उत्तर प्रदेश के हिमांशु नाम के व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जो बाद में डिलीट कर दिया गया। बावजूद इसके, वीडियो कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुका है। पुलिस ने उस सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर ली है और अब उससे जुड़े तकनीकी एंगल्स की जांच की जा रही है।
सुरक्षा में सेंध या श्रद्धा की अभिव्यक्ति?
वीडियो में मंदिर के ऊपर ध्वज चढ़ाने जा रहे चुनरा सेवादारों के दृश्य दिखाए गए हैं। वे वीडियो में कैमरे की ओर नमस्कार करते नजर आ रहे हैं, जिससे यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह जानबूझकर शूट किया गया है?
एसपी बोले: रथयात्रा से पहले कोई चूक नहीं करेंगे
पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा, “रथयात्रा जैसे बड़े आयोजन से पहले इस तरह की गतिविधियों को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। मंदिर परिसर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन हर बार सख्ती से कार्रवाई की गई है।
क्या कहता है कानून?
पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर एक संवेदनशील धार्मिक स्थल है और इसके ऊपर किसी भी तरह की उड़ान गतिविधि प्रतिबंधित है। इसके बावजूद बार-बार ड्रोन उड़ने की घटनाएं स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
अब आगे क्या?
पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से वीडियो की लोकेशन, उड़ान रूट और ड्रोन ऑपरेटर की पहचान में जुटी है। मंदिर प्रशासन और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/pure.jpg)