आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 246 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस मैच में श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल पंजाब की जीत की कहानी के हीरो साबित हुए।
श्रेयस अय्यर की क्लासिक पारी
पंजाब की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन मिडिल ओवर्स में श्रेयस अय्यर ने मैच को पूरी तरह से अपने काबू में ले लिया। उन्होंने मात्र 48 गेंदों में 82 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अय्यर की यह पारी टेक्नीक और आक्रामकता का संतुलित मिश्रण रही, जिसने हैदराबाद के गेंदबाज़ों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी।
टॉप ऑर्डर का दमदार योगदान
पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत दी, जिसमें पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने भी तेज गति से रन बटोरे। पूरी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 245 रन बनाए, जो इस सीजन के अब तक के सबसे बड़े स्कोर में से एक है।
हर्षल पटेल की वापसी – 4 विकेट झटके
हैदराबाद की पारी में जब तेज शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी, तभी हर्षल पटेल ने खेल का रुख पलट दिया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 4 विकेट झटके और सिर्फ 29 रन दिए। उनकी यॉर्कर और स्लोअर बॉल्स ने बल्लेबाजों को पूरी तरह चकमा दिया। खासकर उन्होंने मिडिल ओवर्स में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर हैदराबाद की रीढ़ तोड़ दी।
हैदराबाद की लड़खड़ाती पारी
246 रन के भारी भरकम लक्ष्य के दबाव में हैदराबाद की शुरुआत लड़खड़ाई रही। पहले 6 ओवर में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। क्लासेन और त्रिपाठी ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन हर्षल पटेल और राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे बाकी बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। पूरी टीम 18.3 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई।
प्लेयर ऑफ द मैच
श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं। वहीं हैदराबाद को अब बाकी बचे मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/858b203a782ca9736ec98abff2f4d95456efc4f74700650bcf69c39b73766c80.jpg)