Trending News

April 23, 2025 11:36 PM

आतंकियों पर एक्शन की तैयारी, दिल्ली में रक्षा मंत्री की हाई लेवल मीटिंग शुरु

  • हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम में घटनास्थल का जायजा लेंगे। वहीं पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौट आए हैं। संभावना है कि वह आज जम्मू-कश्मीर जाएं। अमित शाह ने आतंकी वारदात को लेकर कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचे हैं। गृह मंत्री सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की।


अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, लिया हालात का जायजा

गृहमंत्री अमित शाह हमले के फौरन बाद श्रीनगर पहुंच गए हैं। उन्होंने स्थानीय एजेंसियों और सुरक्षा बलों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। अमित शाह ने साफ कहा है कि इस हमले के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री भी लौटे, जम्मू-कश्मीर दौरे की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा से भारत लौट आए हैं। सूत्रों के अनुसार, वे जल्द ही जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। यह दौरा न केवल सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए है, बल्कि यह संकेत भी होगा कि भारत अब किसी भी आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।

TRF ने ली जिम्मेदारी, नई चुनौती बना यह आतंकी गुट

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी जिस ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, वह पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर घाटी में सक्रिय हुआ है। यह लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंटल संगठन है जो सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दहशत फैलाने का काम करता है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह गुट अब बड़ी चुनौती बन चुका है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram