- राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मंगलवार को सदन के सदस्यों की ओर यह मुद्दा उठाया गया
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के मामले ने सियासी हलचल तेज कर दी है। इस मुद्दे पर राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह बैठक आज शाम 4:30 बजे होगी, जिसमें सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इससे पहले, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। संसद के दोनों सदनों में इस विषय को जोर-शोर से उठाया गया, जिससे सदन में तीखी बहस देखने को मिली। गौरतलब है कि जस्टिस यशवंत वर्मा को सोमवार को न्यायिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था। वहीं, मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय आंतरिक समिति का गठन कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। विपक्ष ने इस मुद्दे को न्यायपालिका की निष्पक्षता और पारदर्शिता से जोड़ा है, जबकि सत्ता पक्ष ने निष्पक्ष जांच की बात कही है। इस प्रकरण पर आगे क्या कार्रवाई होती है, यह सर्वदलीय बैठक के बाद ही स्पष्ट होगा।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/vice-president-jagdeep-dhankhar.jpg)