- रणनीति तय करने के लिए आज शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई
नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। जवाबी रणनीति तय करने के लिए आज शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में सीमा पार कार्रवाई को लेकर भी विचार किया जा सकता है।
भारत के रुख से डरा पाकिस्तान, कराची एयरबेस से उड़ाए फाइटर जेट
भारतीय सख्ती और संभावित जवाबी कदमों से घबराए पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को सतर्क कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स को भारत की सीमा से लगे एयरफोर्स स्टेशनों पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल के बीच कराची तट के विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की अधिसूचना भी जारी की है। यह स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान युद्ध की आशंका से घबराया हुआ है।
सोशल मीडिया पर सख्ती, पाकिस्तानी सरकारी X हैंडल भारत में प्रतिबंधित
भारत सरकार ने जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह फैसला देश विरोधी सामग्री और हमले से जुड़ी संवेदनशील जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है।
अमेरिका की चेतावनी: नागरिक कश्मीर न जाएं
हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की सख्त चेतावनी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि क्षेत्र में अस्थिरता और बढ़ते तनाव के चलते अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/modi-meeting.jpg)