July 4, 2025 11:38 PM

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025: असाधारण प्रतिभाओं को सम्मान देने की पहल, 31 जुलाई तक करें आवेदन

pm-national-child-award-2025-application-deadline-31-july

नई दिल्ली। देश के प्रतिभाशाली बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने वाला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 (PMRBP) अब आवेदन के लिए खुल गया है। केंद्र सरकार द्वारा यह पुरस्कार हर वर्ष उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने कम उम्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में एक मिसाल कायम की हो। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

कौन कर सकता है आवेदन?

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह नामांकन 5 से 18 वर्ष तक (31 जुलाई 2025 की कट-ऑफ तिथि के अनुसार) के बच्चों के लिए खुला है। कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन किसी योग्य बच्चे को नामांकित कर सकता है। साथ ही बच्चे स्व-नामांकन भी कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया

नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसे भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए आवेदकों को सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि की जानकारी और कैप्चा सत्यापन की आवश्यकता होगी।

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025” के विकल्प को चुनना होगा और ‘नामांकन, अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद:

  • उस श्रेणी का चयन करें जिसमें नामांकन किया जा रहा है।
  • यह स्पष्ट करें कि नामांकन स्वयं के लिए है या किसी अन्य के लिए।
  • उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण (500 शब्दों तक) दें।
  • सहायक दस्तावेज (10 पीडीएफ फाइलों तक) और हालिया फोटो (JPG, JPEG, PNG) अपलोड करें।
  • आवेदन को ड्राफ्ट में सेव करके संपादित किया जा सकता है और अंतिम सबमिशन के बाद इसकी एक प्रति डाउनलोड की जा सकती है।

छह क्षेत्रों में दिए जाएंगे पुरस्कार

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए बच्चों को छह मुख्य क्षेत्रों में नामांकित किया जा सकता है:

  1. बहादुरी
  2. सामाजिक सेवा
  3. पर्यावरण संरक्षण
  4. खेल
  5. कला एवं संस्कृति
  6. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

पुरस्कार का उद्देश्य

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य देशभर के होनहार बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देना, उनके समर्पण को सम्मानित करना और उनके कार्यों से अन्य बच्चों को प्रेरणा देना है। यह पुरस्कार ना केवल एक सम्मान, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत भी है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करता है।

कहां से करें आवेदन?

इच्छुक आवेदक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram