• भारतीय सेना की जांबाज अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया

वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत रविवार को वडोदरा से की, जहां हजारों लोगों की मौजूदगी में उनका भव्य रोड शो आयोजित किया गया। इस जनसैलाब में एक बेहद भावुक और प्रेरणादायक पल उस समय देखने को मिला, जब भारतीय सेना की जांबाज अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। इस पल ने न सिर्फ देश के प्रति समर्पण को दर्शाया, बल्कि यह भी जताया कि देश की बेटियां अब प्रेरणा बन चुकी हैं।

"दुश्मनों को बता दिया – हमारी औरतें किसी मर्द से कम नहीं"

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री को सामने से देखना गर्व का क्षण था। हमारी बहन ने सेना में जो कर दिखाया, वो सिर्फ एक परिवार नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। दुश्मनों को यह संदेश चला गया कि हमारी औरतें किसी मर्द से कम नहीं हैं। आज देश की बेटी ने एक जवाब दिया है – वो भी सीना तान कर।”

"अब सोफिया मेरी नहीं, पूरे देश की बहन है"

उनकी जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने भावुक होकर कहा, “मैं खुद एक महिला हूं, इसलिए समझ सकती हूं कि पीएम मोदी महिलाओं को कितना सशक्त बना रहे हैं। सोफिया अब सिर्फ मेरी बहन नहीं रही, वो अब पूरे भारत की बहन बन गई है। जब पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान हमारी तरफ देखकर प्रणाम किया, तो वो क्षण जैसे ठहर गया। वो सिर्फ एक नेता नहीं, एक संरक्षक की तरह लगे—जिन्होंने जैसे देश को कह दिया कि डरने की जरूरत नहीं है, हम आपके साथ हैं।”

publive-image

महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रगौरव का प्रतीक बना वडोदरा का यह पल

वडोदरा की सड़कों पर उमड़े जनसैलाब में यह दृश्य खास था—जहां जनता का जोश, सैनिक परिवार का गर्व और प्रधानमंत्री का सहज अभिवादन तीनों एक साथ दिखे। पीएम मोदी इस दौरे में राज्य के कई हिस्सों में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, लेकिन इस रोड शो में दिखा यह भावनात्मक क्षण देश की स्मृति में विशेष स्थान बना गया।

publive-image