July 3, 2025 10:05 AM

पीएम मोदी का घाना में भव्य स्वागत: एयरपोर्ट पर 21 तोपों की सलामी, बच्चों ने सुनाए संस्कृत श्लोक

pm-modi-visits-ghana-upi-agreements-digital-partnership

PM मोदी की ऐतिहासिक घाना यात्रा, डिजिटल सहयोग और द्विपक्षीय रिश्तों पर फोकस

अक्करा (घाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 देशों की यात्रा के पहले चरण में बुधवार को अफ्रीकी देश घाना पहुंचे। राजधानी अक्करा (Accra) स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका राष्ट्रपति जॉन महामा ने पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।


🇮🇳 भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत, बच्चों ने पढ़े संस्कृत श्लोक

एयरपोर्ट से होटल पहुंचने पर मोदी का भारतीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे भारतीय मूल के स्कूली बच्चों ने मोदी का स्वागत संस्कृत श्लोकों के साथ किया, जिससे माहौल भावुक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध नजर आया।


🤝 जुबली हाउस में द्विपक्षीय वार्ता, UPI सिस्टम पर भी चर्चा

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति महामा के साथ अक्करा स्थित जुबली हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच एनर्जी, कृषि, डिजिटल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और वैक्सीन हब डेवलपमेंट जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को घाना में लागू करने को लेकर भी बातचीत हुई। यह डिजिटल सहयोग दोनों देशों के आर्थिक और तकनीकी संबंधों को नई दिशा देगा।


📜 MoU पर हस्ताक्षर, जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्टेट डिनर

भारत और घाना के बीच विभिन्न क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जहां दोनों ने आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

राष्ट्रपति महामा की ओर से स्टेट डिनर का आयोजन भी किया गया, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए।


🗣️ पीएम मोदी घाना संसद को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में घाना की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। इसके अलावा, वे वहां रहने वाले करीब 15,000 भारतीयों के समुदाय से संवाद भी करेंगे।


🌍 भारत-घाना के मजबूत द्विपक्षीय और वैश्विक संबंध

भारत और घाना के बीच दशकों से गहरे संबंध रहे हैं। दोनों देश गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) के सदस्य हैं और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंचों पर मिलकर काम करते हैं। घाना ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन भी किया है।

कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने घाना को 6 लाख वैक्सीन की मदद दी थी, जो दोनों देशों के बीच मानवीय रिश्तों की मिसाल है।


🗓️ मोदी की यात्रा का शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 8 दिनों के दौरे पर हैं।

  • पहला पड़ाव: घाना
  • इसके बाद वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे।
  • वे ब्राजील में BRICS समिट में भी भाग लेंगे।

🇮🇳 तीन कार्यकालों में पहली बार घाना दौरे पर पहुंचे मोदी

यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है। मोदी 1995 के बाद घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले 1957 में पंडित नेहरू और 1995 में नरसिंह राव ने घाना का दौरा किया था। त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया में भी प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह पहली यात्रा होगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram