Trending News

April 25, 2025 7:24 AM

काशी को विकास की सौगात: PM मोदी ने 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास- मेहंदीगंज की जनसभा में बोले पीएम: “काशी हमार हौ, हम काशी के हौ”

pm-modi-varanasi-visit-2025-development-projects

वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के 50वें दौरे पर जनता को विकास की बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम स्थल राजातालाब के मेहंदीगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने काशीवासियों से अपने गहरे जुड़ाव को दर्शाते हुए कहा – “काशी हमार हौ, हम काशी के हौ।”


लोकापर्ण और शिलान्यास की झड़ी

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कुल 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनकी लागत 1629.13 करोड़ रुपये है। इनमें प्रमुख हैं:

  • 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं (जल जीवन मिशन के अंतर्गत, 345.12 करोड़ रुपये की लागत से)
  • शहरी विकास, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाएं

इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2255.05 करोड़ रुपये की 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • एनएच-31 पर अंडरपास टनल
  • भिखारीपुर तिराहा और मंडुवाडीह चौराहा पर फ्लाईओवर
  • बिजली, जल, सड़क और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित योजनाएं

किसानों को बोनस, शिल्पकारों को पहचान

प्रधानमंत्री ने इस दौरान बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े उत्तर प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर किया।

उन्होंने काशी के शिल्पकारों और कारीगरों की सराहना करते हुए कहा कि जीआई टैग के माध्यम से उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। उन्होंने मंच से 21 उद्यमियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।


PM मोदी का 50वां काशी दौरा: विशेष जुड़ाव का प्रतीक

यह प्रधानमंत्री मोदी का काशी का पचासवां दौरा था, जिसे लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल था। भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और समर्थक गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा,

“आज काशी में आपके कर कमलों से करीब 4000 करोड़ की परियोजनाएं जनता को समर्पित हो रही हैं। आपने काशी, उत्तर प्रदेश और देश के हर शिल्पकार को नई पहचान दी है।”


सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

PM मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने कमान संभाली।

  • सुरक्षा व्यवस्था में 6 पुलिस अधीक्षक, 8 एडिशनल एसपी, 33 डिप्टी एसपी
  • 4000 जवानों की तैनाती
  • एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने तैयारियों की निगरानी की

सामूहिक दुष्कर्म केस पर भी जताई सख्ती

वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने हाल ही में शहर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


जनता से संवाद: प्रेम और प्रतिबद्धता

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में कहा,

“हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। संकटमोचन बाबा के दर्शन का सौभाग्य मिला, अब विकास के इस उत्सव में आप सबका साथ चाहिए।”


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram