प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक दौरा: तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, बेंगलुरू मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन
बेंगलुरू — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू में परिवहन बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाली कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे राजधानी की बहुप्रतीक्षित मेट्रो येलो लाइन को जनता के लिए समर्पित करेंगे और तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मेखरी सर्कल हेलीपैड जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन (KSR) पहुंचेंगे और सुबह 11:10 बजे बेंगलुरू–बेलगाम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी मौके पर वे वर्चुअली अमृतसर–श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा और अजनी–पुणे वंदे भारत ट्रेनों को भी रवाना करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री बेंगलुरू मेट्रो फेज-4 ऑरेंज लाइन का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वे रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन से मेट्रो येलो लाइन (आरवी रोड–बोम्मासंद्रा) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री खुद इस 19.15 किमी लंबी, 16 स्टेशनों वाली लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी तक मेट्रो यात्रा करेंगे। इस परियोजना की लागत ₹5,056.99 करोड़ है और इसके शुरू होने से शहर में यातायात दबाव में कमी आने की उम्मीद है।
इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत ₹15,610 करोड़ है, जो कर्नाटक में कनेक्टिविटी और विकास के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
— स्वदेश ज्योति