August 5, 2025 11:06 PM

ब्रिटेन दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, 25 जुलाई को मालदीव में स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

pm-modi-uk-maldives-visit-fta-independence-celebration

भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बनी सहमति, मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने की तैयारी

पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव दौरे पर रवाना, भारत-यूके FTA और द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर अपने दो देशों के विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। सबसे पहले वे ब्रिटेन की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर से होगी। इस मुलाकात को खास तौर पर भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच लंबे समय से लंबित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इसके बाद 25 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे।


ब्रिटेन यात्रा: द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती की दिशा में अहम कदम

यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा है, और कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पहली मुलाकात होगी। इस यात्रा के दौरान लंदन में पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें रक्षा, तकनीकी सहयोग, जलवायु परिवर्तन और व्यापार जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

तीन साल की बातचीत के बाद भारत-यूके FTA पर बनी सहमति

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बीते तीन वर्षों से लगातार वार्ताएं चल रही थीं, जो अब पूरी हो चुकी हैं। भारतीय कैबिनेट पहले ही इस समझौते को मंजूरी दे चुकी है, जबकि ब्रिटेन की संसद से इसकी स्वीकृति अभी बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि छह महीने से एक साल के भीतर यह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

क्या है FTA?
FTA यानी ‘मुक्त व्यापार समझौता’ दो देशों के बीच ऐसा समझौता होता है जिसमें वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार पर टैक्स या आयात शुल्क को कम किया जाता है या पूरी तरह हटा दिया जाता है। इसका उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना होता है।

इस समझौते से दोनों देशों को होंगे ये लाभ:

  • भारत को:
  • लेदर, कपड़ा, फुटवियर, खिलौने, गहने जैसे उत्पादों के निर्यात पर टैक्स हटेगा।
  • इन क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
  • छोटे और मध्यम उद्योगों को यूके बाजार में बड़ी पहुंच मिलेगी।
  • ब्रिटेन को:
  • स्कॉच व्हिस्की, प्रीमियम वाइन, कारें और फैशन प्रोडक्ट्स भारत में सस्ते होंगे।
  • भारत के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार में ब्रिटिश ब्रांडों की हिस्सेदारी बढ़ेगी।

उद्योग जगत की प्रतिक्रिया:
स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन के सीईओ मार्क केंट ने इस समझौते को “एक पीढ़ी में एक बार होने वाला ऐतिहासिक अवसर” बताया और कहा कि इससे भारत में स्कॉच की पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।


25 जुलाई को मालदीव पहुंचेंगे पीएम मोदी, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 जुलाई को मालदीव पहुंचेंगे। उन्हें मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुईजु ने आमंत्रित किया है। मोदी वहां देश की 60वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विशेष समारोह में भाग लेंगे। इस यात्रा को भारत-मालदीव के कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के संदर्भ में भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने इस यात्रा को लेकर कहा, “मुझे राष्ट्रपति मुईजु के निमंत्रण पर 25 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों के भी 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। राष्ट्रपति मुईजु के साथ बातचीत के माध्यम से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिलेगी।”

भारत-मालदीव संबंधों में नई ऊर्जा की उम्मीद

भारत और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और पर्यटन जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग पहले से ही मजबूत है। हाल ही में मालदीव में चीन की बढ़ती गतिविधियों के चलते भारत के लिए यह यात्रा और भी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को और विस्तार देने वाले कई समझौते हो सकते हैं।


प्रधानमंत्री मोदी की यह दो देशों की यात्रा न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि रणनीतिक और कूटनीतिक दृष्टि से भी अत्यंत अहम मानी जा रही है। भारत-यूके FTA दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को नई दिशा देगा, जबकि मालदीव की यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के तहत द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram