July 29, 2025 10:39 PM

ऑपरेशन सिंदूर: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में दी दो टूक सफाई, कहा – भारत की सुरक्षा पर न कोई समझौता, न किसी का दबाव

प्रधानमंत्री मोदी का ऑपरेशन सिंदूर पर दो टूक जवाब: कोई देश भारत को रोक नहीं पाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए स्पष्ट किया कि भारत ने यह सैन्य कार्रवाई बिना किसी अंतरराष्ट्रीय दबाव के की थी और दुनिया के किसी भी देश ने भारत को इसे रोकने को नहीं कहा था। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थित नैरेटिव को देश में फैलाने का गंभीर आरोप भी लगाया। मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अब भारत किसी भी हमले का जवाब और भी कठोरता से देगा — यह न्यू नॉर्मल भारत का स्वरूप है।


ऑपरेशन सिंदूर: 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 6 मई की रात को योजना के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जवाब केवल 22 मिनट में दे दिया गया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सैन्य क्षमताएं बुरी तरह से ध्वस्त हुईं। उन्होंने कहा कि “भारत ने सिंदूर से लेकर सिंधु तक” एक सशक्त सैन्य संदेश दिया है।


न कोई रोका, न कोई दबाव: अमेरिका से हुई बातचीत का खुलासा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वे उस समय सैन्य अधिकारियों के साथ रणनीति तय करने में व्यस्त थे। बाद में जब बातचीत हुई, तो प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कह दिया था कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो भारत गोली का जवाब गोले से देगा।


दुनिया को दिखाया आत्मनिर्भर भारत का दम

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तैयार ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं की पोल खोल दी। अब स्थिति यह है कि आतंकियों के मास्टरमाइंड को भी चैन की नींद नहीं आती, क्योंकि उन्हें पता है कि भारत अब प्रतिक्रिया नहीं बल्कि प्रतिशोध करता है। उन्होंने कहा कि “आज भारत आत्मनिर्भर है, पहले छोटे हथियारों तक के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था।”


दुनिया ने दिया भारत को समर्थन, सिर्फ 3 देश पाकिस्तान के साथ

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के 193 में से केवल 3 देशों ने पाकिस्तान का पक्ष लिया। बाकी सभी ने भारत की कार्रवाई का समर्थन किया। चाहे वह क्वाड हो, ब्रिक्स हो या अन्य वैश्विक मंच, भारत को व्यापक समर्थन मिला। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “दुनिया भारत के साथ है, लेकिन कांग्रेस हमारे वीरों के साथ नहीं।”


कांग्रेस पर देशविरोधी नैरेटिव चलाने का आरोप

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान पर राजनीतिक बयान आयात कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारे देश के वीर सैनिकों का सम्मान छोड़कर, विपक्ष मज़ा ले रहा था। हमला होते ही ये 56 इंच की छाती पूछने लगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि जब मुंबई में 26/11 का हमला हुआ था, तब पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को सबूतों सहित दुनिया के सामने पेश किया गया, लेकिन कांग्रेस उस समय ‘भगवा आतंकवाद’ का नैरेटिव गढ़ने में लगी रही। यह कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का परिचायक है, जो आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख अपनाने से पीछे हटती रही।


रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते एक दशक में भारत ने रक्षा क्षेत्र में 250 प्रतिशत उत्पादन वृद्धि और 30 गुना निर्यात वृद्धि दर्ज की है। यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की नींव बनी है। उन्होंने कहा कि अगर पुराने कांग्रेस काल के हालात होते, तो ऑपरेशन सिंदूर की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।


गृह मंत्री ने बताया – पहलगाम हमले के आतंकी ढेर

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत सोमवार को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में लश्कर का कमांडर सुलेमान, और ए श्रेणी के आतंकी फैजल अफगान व जिब्रान शामिल हैं। शाह ने बताया कि दो मददगारों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है और इस हमले की रणनीति 23 अप्रैल को ही तय कर ली गई थी।


मोदी का सख्त संदेश: भारत अब रोकने वाला नहीं, ठोकने वाला है

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पूरे भाषण में एक संदेश बार-बार दोहराया — भारत अब सहने वाला नहीं, बल्कि जवाब देने वाला देश है। उन्होंने विपक्ष को भी चेताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर राजनीति करना देशहित में नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि अब भारत को रोकने वाला कोई नहीं, और अगर कोई हमला करेगा तो भारत का जवाब अकल्पनीय रूप से कड़ा होगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram