August 30, 2025 10:01 PM

भारत-पाक तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई लगातार बैठकें, राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिया विशेष जोर

operation-sindoor-india-strikes-pakistan-terror-camps

सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोभाल के साथ की गहन समीक्षा, सुबह सेना प्रमुखों संग भी हुई अहम चर्चा

नई दिल्ली, 9 मई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शुक्रवार को एक के बाद एक उच्चस्तरीय बैठकें कीं। इन बैठकों में देश की सीमाओं पर हालात की समीक्षा की गई और सुरक्षा बलों की तैयारियों पर चर्चा हुई।

रात को हुई CDS के साथ लंबी बैठक

शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निवास पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक करीब 1 घंटा 50 मिनट तक चली। इस दौरान जनरल चौहान ने प्रधानमंत्री को गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों और भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी।

सीडीएस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधियों, आतंकी घुसपैठ की कोशिशों और सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से जुड़े तथ्यों को साझा किया। साथ ही भविष्य की रणनीति और तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

NSA अजीत डोभाल भी पहुंचे पीएम निवास

सीडीएस से बैठक समाप्त होने के बाद रात लगभग 9 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी प्रधानमंत्री निवास पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री को भारत-पाक तनाव की वर्तमान स्थिति और देश की आंतरिक सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, NSA ने साइबर सुरक्षा, खुफिया इनपुट्स और ड्रोन व आतंकी गतिविधियों पर गहन रिपोर्ट पेश की।

सुबह भी हुई थी सेना प्रमुखों के साथ बैठक

इससे पहले शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों—थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ भी बैठक* की थी। इस बैठक में सीमाओं की सुरक्षा, सेना की तैनाती, और ऑपरेशन की तैयारियों पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री ने सभी रक्षा प्रमुखों से कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram