July 5, 2025 3:44 AM

प्रधानमंत्री मोदी का भुज में ऐतिहासिक रोड शो, ‘सिंदूरवन’ से लेकर सख्त संदेश तक

भुज में पीएम मोदी का ऐतिहासिक रोड शो

भुज (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान 26 मई को भुज की सड़कों पर एक विशाल और उत्साहपूर्ण रोड शो किया। यह कार्यक्रम उनकी दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने भुज, वडोदरा और दाहोद में विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

भुज में उमड़ा जनसैलाब

रोड शो के दौरान हजारों लोग सड़कों पर जुटे और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। लोगों ने तिरंगे झंडे लहराए और कई समर्थकों ने फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री को सम्मानित किया। कुछ युवाओं ने ‘मोदी’ कटवाकर अपने बालों में भी समर्थन जताया।

महिला सशक्तिकरण की अनोखी पहल – सिंदूरवन

प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए खास ‘सिंदूरवन’ परियोजना की घोषणा की, जहां सिंदूर बनाने वाले पौधों की खेती की जाएगी। इसका मकसद महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है। यह वन क्षेत्र महिला समूहों के सहयोग से विकसित किया जाएगा।

पाकिस्तान को चेतावनी: “शांति से रहो, वरना गोली है”

जनसभा में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “शांति से रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तैयार है।” उन्होंने हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के किसी भी रूप को सहन नहीं करेगा।

53,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

भुज में प्रधानमंत्री ने करीब ₹53,400 करोड़ की लागत से बनने वाली 31 बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ का उद्घाटन किया। इसमें जहाज निर्माण, ग्रीन एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं। इससे कच्छ क्षेत्र को नया औद्योगिक और पर्यटन हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है।

कच्छ की बहादुर बेटियों को किया नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने 1971 की जंग के दौरान भुज की महिलाओं द्वारा युद्धग्रस्त एयरस्ट्रिप को दोबारा तैयार करने की बहादुरी को याद करते हुए उन्हें ‘सिंदूर का पौधा’ भेंट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कच्छ अब सिर्फ सीमावर्ती इलाका नहीं, बल्कि विकास और नारी शक्ति का प्रतीक बन गया है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram