Trending News

February 15, 2025 7:14 PM

अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया जवाब, बोले- 2024 में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ेगी

  • 2024 के चुनाव में सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार वापस आएगी: पीएम मोदी
  • घमंडिया गठबंधन से सावधान रहें – पीएम मोदी

लोकसभा में बीतें तीन दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए पधारे। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष 2018 में अविश्वास प्रस्ताव लाया था तो हम ज्यादा सीटों से जीते थे। अब फिर वे अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, 2024 में भाजपा सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।

लोकसभा में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हे कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार जो विश्वास जताया है, वे आज देश के कोटि-कोटि नागरिकों का आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। कहते हैं कि भगवान बहुत दयालु है और भगवान की मर्जी होती है कि वो किसी न किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि विपक्ष प्रस्ताव लेकर आया।

इस कालखंड का प्रभाव हजार साल तक रहेगा – प्रधानमंत्री मोदी

हम ऐसे कालखंड में हैं, जो बहुत अहम है। मैं विश्वास से कहना चाहता हूं कि यह कालखंड जो करेगा, इसका प्रभाव इस देश में आने वाले हजार साल तक रहने वाला है। 140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ और सामर्थ्य आने वाले एक हजार साल की मजबूत नींव रखने वाला है। इसलिए इस कालखंड में हम सभी का बहुत बड़ा दायित्व और जिम्मेदारी है।

अधीर रंजन पर साधा निशाना – गुड़ का गोबर कैसे करना, इसमें ये माहिर हैं

प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान विपक्षी नेता अधीर रंजन पर निशाना साधते हुए कहा कि गुड़ का गोबर कैसे करना, इसमें ये माहिर हैं। उन्होंने आगे कहा सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की सूची में नाम ही नहीं था। 1999 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket