संबंधों को बताया “ऐतिहासिक और मजबूत”
प्रधानमंत्री मोदी ने पैराग्वे राष्ट्रपति से की द्विपक्षीय बैठक
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक दोनों देशों के बीच मजबूत और व्यापक संबंधों को और गहरा करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पैराग्वे के राष्ट्रपति की भारत यात्रा को ऐतिहासिक बताया और इसके महत्व पर जोर दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/2MAYPSB8U-1024x683.jpg)
द्विपक्षीय संबंधों में नए अवसर
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत-पैराग्वे के लिए एक महत्वपूर्ण दौर है क्योंकि यह दूसरी बार है जब पैराग्वे के राष्ट्रपति भारत का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैराग्वे के साथ आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक क्षेत्रों में कई नए अवसर उभर रहे हैं। मोदी ने खासतौर पर डिजिटल टेक्नोलॉजी, महत्वपूर्ण खनिज संसाधन, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, रेलवे और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “आपके साथ एक ताकतवर प्रतिनिधिमंडल आया है, जो न केवल दिल्ली, बल्कि मुंबई भी जाएगा। मेरा विश्वास है कि यह दौरा हमारे बीच साझी समृद्धि के मार्ग को और अधिक प्रशस्त करेगा।”
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/2MAYPSB7U-1024x683.jpg)
आतंकवाद और साइबर अपराध के खिलाफ सहयोग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और पैराग्वे आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध, संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/2MAYPSB2U-1024x702.jpg)
ग्लोबल साउथ के साझा हित
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पैराग्वे दोनों ग्लोबल साउथ का अभिन्न हिस्सा हैं और इसलिए दोनों देशों की आशाएं, आकांक्षाएं और चुनौतियां समान हैं। उन्होंने इस साझा अनुभव का महत्व बताया और कहा कि इससे दोनों देशों को आपसी सीख लेकर अपनी चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भारत में बनी वैक्सीन को पैराग्वे के साथ साझा करने पर भी खुशी जताई, जो दोनों देशों के करीबी संबंधों का परिचायक है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/2JUN23U-692x1024.jpg)
रिश्तों को नई मजबूती
पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच विश्वास, व्यापार और सहयोग के स्तंभों को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “यह यात्रा भारत-लैटिन अमेरिका संबंधों को भी नए आयाम प्रदान करेगी।”
पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस का यह दौरा भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ावा देगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/2MAYPSB3U-scaled.jpg)