Trending News

April 21, 2025 9:55 PM

PM मोदी से मिले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उषा वेंस, भारत-अमेरिका रिश्तों को मिली नई ऊर्जा

pm-modi-meets-jd-vance-akshardham-visit-peacock-feather-gift

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच गहराते संबंधों का एक और प्रतीकात्मक क्षण सोमवार को देखने को मिला, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस, और उनके तीनों बच्चे—इवान, विवेक और मिराबेल—चार दिवसीय भारत यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यह दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

बच्चों को मिला खास स्वागत, मोरपंख की सौगात

वेंस परिवार शाम 6:30 बजे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ने स्वयं आवास के बाहर आकर उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद मोदी ने वेंस परिवार को अपने आवास के अंदर आमंत्रित किया। मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने उनके बच्चों को अपने घर का खूबसूरत गार्डन दिखाया, जिसमें बच्चों ने विशेष रुचि दिखाई। इस मुलाकात की आत्मीयता उस समय और बढ़ गई जब पीएम मोदी ने तीनों बच्चों को मोरपंख की भेंट दी—एक ऐसा उपहार जो भारतीय संस्कृति में शुभता और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है।

अक्षरधाम मंदिर से अभिभूत हुए वेंस

इससे पहले अपने भारत दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने अक्षरधाम मंदिर का भी भ्रमण किया। मंदिर की सुंदरता और वास्तुकला से प्रभावित होकर उन्होंने कहा,
“इतने प्यार और आदर के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद। ये मंदिर इतनी सुंदरता और बारीकी से बनाना भारत की खूबी को दर्शाता है। मेरे बच्चों को ये बेहद पसंद आया।”

पीएम मोदी और वेंस की मुलाकात जारी

वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी है, जिसमें दोनों देश आपसी सहयोग को और मजबूत करने के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसमें व्यापार, रक्षा, तकनीक, जलवायु और इंडो-पैसिफिक नीति जैसे अहम विषय शामिल हैं।

एक भावनात्मक और रणनीतिक यात्रा

उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं, इस यात्रा को और अधिक व्यक्तिगत बना रही हैं। भारतीय संस्कृति से गहरा जुड़ाव रखने वाली उषा वेंस की उपस्थिति इस यात्रा को केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक सेतु का रूप भी दे रही है।

वेंस परिवार के साथ यह आत्मीय भेंट और भारत के प्रमुख स्थलों का भ्रमण आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका संबंधों को एक नई ऊँचाई तक पहुंचाने की संभावना को बल देता है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram