भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 घंटे के प्रवास पर मध्यप्रदेश आएंगे और इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 23 फरवरी को सुबह 11:20 बजे दिल्ली से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12:30 बजे खजुराहो हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के लिए रवाना होंगे।
बागेश्वर धाम यात्रा और शिलान्यास कार्यक्रम
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:55 बजे ग्राम गढ़ा में उतरेगा। यहां से वे कार द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच वे बागेश्वर धाम में चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो लौटेंगे और वहां से विमान द्वारा भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे। वे दोपहर 3:35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
भोपाल में वैश्विक निवेश सम्मेलन (जीआईएस-25) का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को सुबह 9:45 बजे राजभवन से निकलेंगे और 9:55 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। यहां वे सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (GIS-25) का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे विभिन्न उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करेंगे तथा मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों पर चर्चा करेंगे।
बिहार के पूर्णिया के लिए प्रस्थान
भोपाल में जीआईएस-25 कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को पूर्वाह्न 11:15 बजे पूर्णिया (बिहार) के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा को मध्यप्रदेश के विकास और निवेश के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी उपस्थिति से प्रदेश में निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और नए उद्योगों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।