October 15, 2025 1:58 PM

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 62 हजार करोड़ रुपये की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ

pm-modi-launch-youth-initiatives-bihar-focus

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 62 हजार करोड़ की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ, बिहार पर खास फोकस

बिहार सहित पूरे देश के युवाओं के लिए कौशल विकास, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता पर विशेष फोकस

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को देशभर के युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं और पहलों की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर वे राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 46 अखिल भारतीय टॉपर छात्रों को सम्मानित करेंगे।


पीएम-सेतु योजना : कौशल और रोजगार में बड़ा निवेश

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र प्रायोजित ‘पीएम-सेतु’ (प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) योजना होगी। इस पर लगभग 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

  • योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल पर अपग्रेड किया जाएगा।
  • इनमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे।
  • नए ढांचे के तहत उन्नत बुनियादी सुविधाएं, आधुनिक ट्रेड्स, डिजिटल लर्निंग सिस्टम और इनक्यूबेशन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे।

  • इन प्रयोगशालाओं में छात्रों को आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलेगा।
  • इसके साथ ही 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

बिहार की विशेष परियोजनाएँ

इस समारोह में बिहार को विशेष फोकस दिया जाएगा।

  1. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना – इसके तहत हर साल लगभग 5 लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
  2. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना – स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए छात्रों को 4 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  3. बिहार युवा आयोग – 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं के लिए एक वैधानिक निकाय का गठन किया जाएगा।
  4. जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय – यह विश्वविद्यालय उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों के जरिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करने पर केंद्रित होगा।

पीएम-उषा और उच्च शिक्षा का विस्तार

प्रधानमंत्री पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों –

  • पटना विश्वविद्यालय
  • भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा)
  • जयप्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा)
  • नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय (पटना)

में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये सुविधाएं 27 हजार से अधिक छात्रों को लाभ पहुंचाएंगी।


एनआईटी पटना का नया बिहटा परिसर

प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

  • यहां 5जी यूज केस लैब
  • इसरो के सहयोग से क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र
  • नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

नियुक्तियाँ और छात्रवृत्ति वितरण

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बिहार सरकार में चयनित 4 हजार से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का प्रत्यक्ष लाभांतर किया जाएगा।


प्रधानमंत्री मोदी की ये घोषणाएँ युवाओं की शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को नया आयाम देने वाली मानी जा रही हैं। विशेषकर बिहार में इन योजनाओं को लेकर उत्साह है, जहां शिक्षा और कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram